नागदा - गुर्जर समाज के व्यक्ति पर दर्ज प्रकरण की जांच हेतु दिया ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।  भारतीय गुर्जर देवसेना द्वारा गुर्जर समाज के व्यक्ति पर हरिजन एक्ट में दर्ज किये प्रकरण को रद्द कर पुनः जांच हेतु सीएसपी को दिया ज्ञापन। पैसे की लेनदेन को लेकर एक मामूली विवाद के चलते भीम सेना के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन द्वारा हरिजन एक्ट के अंतर्गत गुर्जर समाज के व्यक्ति के उपर झूठी कार्रवाई की गई जिसको लेकर अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के तत्वावधान में सीएसपी मनोज रत्नाकर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि मामले में न्यायोचित कार्रवाई कर हरिजन एक्ट के झूठे आरोपों के चलते पंजीबद्ध प्रकरण को रद्द कर पुनः जांच की जावे।

इस अवसर पर देवसेना के उज्जैन संभाग अध्यक्ष कवि देवसिंह गुर्जर, गुर्जर गायरी पाल धनगर समाज के अध्यक्ष विशालसिंह गुर्जर, देवसेना खाचरोद तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र गुर्जर, उप सरपंच राजेश गुर्जर, नितेश गुर्जर, पंकज जाट, गणेश गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, मनोहर गुर्जर, विजय गुर्जर, राजेंद्र अरूण, लालसिंह, लक्ष्मण सिंह, अशोक, समरथ, नरपत किलोडिया, विकास सहित अनेक गुर्जर समाजजन उपस्थित रहे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget