नागदा - बंद लोकल ट्रेनों को चलाने एवं आरक्षण काउंटर बढाने की मांग- विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  लोकल ट्रेने चलाने और आरक्षण काउंटर बढाने की जनहित में तत्काल चालु करने की मांग विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने रेलमंत्री व रेल महाप्रबंधक व डीआरएम से की है।

श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लोकल ट्रेने जैसे मेमू, उज्जैन-दाहोद, गुना-बीना, रतलाम-वडोदरा-मथुरा आदि अन्य गाडियों का आवगमन पिछले कई माह से बंद है। कोरोना महामारी की रतार एक दम धीमी हो गई है और कई एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही रेल प्रशासन ने शुरू कर दी है परंतु आम आदमी को रिर्जवेशन द्वारा यात्रा करने पर कम दुरी का अधिक पैसा खर्च करना पड रहा है लेकिन अनारक्षित ट्रेनों (लोकल) का संचालन नहीं हो पाने से आमयात्रियों, मजदुरों, व्यापारियों, किसानों को नजदीक व कम दुरी के एक शहर से दुसरे शहर आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है वहीं सडक यातायात से काफी महंगी यात्रा करने को मजबुर होना पड रहा है। सडक यातायात पर भारी आवागमन के चलते रोज दुर्घटनाएं घट रही है।

श्री गुर्जर ने बताया कि नागदा रेल्वे का बडा रेल्वे स्टेशन है, जंक्शन है इस स्टेशन से सम्पूर्ण भारत की यात्रा करने वाले यात्रीगण आरक्षण कराते है लेकिन कई माह से एकल खिडकी के चलते आरक्षण कराने में काफी कठिनाई यात्रियों को हो रही है एकल खिडकी के कारण सुबह से शाम तक लम्बी कतार लगी रहती है वर्तमान में कोरोना काल के चलते लोकल टिकट पर रेल्वे ने पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है जिसके कारण सभी को आरक्षण कराकर यात्रा करना अनिवार्य है यात्रियों की सुविधा हेतू आरक्षण की खिडकियों को बढाया जाये। वर्तमान में सिर्फ एक ही संचालित हो रही है विकलांग, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिको को आरक्षण कराने घण्टों कतार में खडा रहना पड रहा है।
श्री गुर्जर ने रेलमंत्री, रेल महाप्रबंधक व डीआरएम को जनहित में तत्काल लोकल ट्रेनांे के संचालन के साथ नागदा रेल्वे स्टेशन की आरक्षण काउंटर बढाने की मांग की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget