नागदा - बीमा कोविड सेंटर में आईसीयू सहित आॅक्सीजन वाले 75 बेड होंगे संचालित, रूपरेखा तैयार केन्द्रीय मंत्री ने 60 तो विधायक ने 55 लाख की राशि उपलब्ध करवाई, अन्य जनप्रतिनिधि भी कर रहे सक्रिय प्रयास



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के दौरान शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने का काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बखुबी करने में लगे हुए है। केन्द्रीय मंत्री, एवं विधायक द्वारा अपने-अपने स्तर पर व्यवस्थाओं को जुटाने हेतु बडी राशि उपलब्ध करवाई है वहीं सांसद भी व्यवस्थाओं को जुटाने का बखुबी प्रयास कर रहे है। जिसका परिणाम है कि कभी विरान दिखाई देने वाली करोडों रूपये की लागत से निर्मित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल की बिल्डिंग में उपचार एक बार पुनः प्रारंभ हो सका है तथा अब यहाॅं संचालित कोविड सेंटर को आईसीयू सहित 75 बेड का करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। वर्तमान में अस्पताल में 20 आॅक्सीजन बेड पर कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है।


मंगलवार को अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव एवं कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश उपरांत बीमा को कोविड सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था। यहाॅं लगातार एक माह तक चले सिविल एवं आॅक्सीजन लाईन बिछाने के कार्य के बाद 15 से 20 बिस्तरों वाला सेंटर वर्तमान में संचालित हो रहा है। मंगलवार को बीमा अस्पताल मे आक्सीजन की पीएस यूनिट के लिये इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी, नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत, मुनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे, पंकज मारू, प्रकाश जैन नपा इंजीनिय एवं विभाग के अन्य आला अधिकारी मौजुद थे। इस दौरान बनने वाले आईसीयू कार्य का भी निरीक्षण किया गया। वर्तमान में बीमा में 24 पलंग सेंट्रल आक्सीजन लाइन पर है तथा 24 और पलंग के लिये सेंट्रल लाइन का कार्य पूर्णता की और चल रहा है। भविष्य में आईसीयू सहित कुल 75 पलंग का अस्पताल बनाने की योजना बताई जा रही है।

जनप्रतिनिधियों ने प्रदान की है राशि
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए कोविड सेंटर में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने उनके मंत्रालय के अधिन संचालित होने वाली कंपनी एलिम्को के माध्यम से आॅक्सीजन प्लांट लगाने हेतु 60 लाख राशि उपलब्ध करवाई है। इसी प्रकार क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने भी नागदा-खाचरौद में बनने वाले आईसीयू वार्डो के लिए 55 लाख रूपये की राशि विधायक विकास निधि से प्रदान करने की अनुशंसा की है। सांसद अनिल फिरोजिया भी अपने स्तर पर विभिन्न संसाधनों को उपलब्ध करवा रहे है। वहीं प्रभारी मंत्री मोहन यादव द्वारा भी शासन से मिलने वाली सामग्रीयों को प्रमुखता से नागदा में दिलवाया जा रहा है। शहर के नामचिन उद्योग लैंक्सेस इंडिया ने भी 10 लाख रूपये की नगद राशि बीमा कोविड सेंटर हेतु प्रदान की है।

बाॅक्स
सफलता की कहानी

नोडल अधिकारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि 11 मई को लसुड़िया निवासी महिला कोरोना पाजिटिव हो कर बेहोशी की स्थिति मे बीमा अस्पताल लायी गयी थी। इनका आॅक्सीजन लेवल 75 था। इनकी धड़कन 137 प्रति मिनट थी। बीमा अस्पताल की टीम ने केस को चैलेंज के रुप मे लिया। मरीज का ट्रीटमेंट शुरु किया, रेमेडेसिविर इंजेक्शन शासकीय कोटे से निःशुल्क दिलवाये। मंगलवार को मरीज बिना आक्सीजन के एसपीओ 97 के साथ डिस्चार्ज किया। बीमा अस्पताल स्टाफ मानवता की सेवा मे सदैव समर्पित है। डाॅ. कुमरावत ने बताया कि मंगलवार को बीमा में 12 मरीज भर्ती हैं तथा 1 को डिस्चार्ज किया गया है। इसी प्रकार सिविल हाॅस्पिटल के आईसीयू में 5 मरीज तथा आईसोलेशन वार्ड में 7 मरीज उपचार करवा रहे है। इसी प्रकार फ्लू ओपीडी में 88 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 90 नागरिकों का कोविड टेस्ट किया गया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget