नागदा - नागदा में सीटी स्कैन मशीन लगाने की मुख्यमंत्री से मंाग - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  कोरोना की तीसरी लहर के खतरे की आंशका को देखते हुए नागदा के कोविड हाॅस्पीटल में 128 स्लाईड की सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने की है।

श्री गुर्जर ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई है जिसके मद्देनजर रखते हुए कोरोना इंफेक्शन का पता लगाने हेतूू शासकीय अस्पताल नागदा व बीमा हाॅस्पीटल नागदा में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध नहीं है।

बीमा अस्पताल मध्यप्रदेश के श्रम विभाग के अंतर्गत
उन्हेल रोड स्थित कर्मचारी राज्य बीमा मध्यप्रदेश श्रम विभाग के अन्तर्गत है तथा श्रम विभाग में फण्ड की कमी भी नहीं है इसलिए तत्काल शासन को स्वास्थ्य विभाग या श्रम विभाग के माध्यम से सीटी स्कैन मशीन की स्वीकृति प्रदान की जाना चाहिए क्योंकि नागदा उज्जैन के बाद जिले का सबसे बडा शहर है तथा यहां सीटी स्कैन की सुविधा आवश्यक रूप से होना चाहिए।

सीटी स्कैन लगने से तीन सौ गांवों के नागरिकों को मिलेगी सुविधा
श्री गुर्जर ने कहा है कि नागदा-खाचरौद में एक मात्र सीटी स्कैन मशीन ग्रेसिम जनसेवा हाॅस्पीटल में है जो कि आमजनता की पहुंच से बाहर है और विगत दिनों 2 दिन मशीन खराब हो गई थी इसलिए आमजनता को रतलाम, उज्जैन, इन्दौर जाकर परेशाानियों का सामना करना पडा तथा इससे उनके समय व धन की बर्बादी हुई जनसेवा में भी सीटी स्कैन के लिए लम्बी लाईनें लगाना पडी। नागदा-खाचरौद के आसपास लगभग 300 से अधिक गांव स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागदा पर निर्भर है तीसरी लहर और महामारी के समय एक और सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता है जिससे की आमजनता को कम मुल्य पर शासन की सुविधा प्राप्त हो जाएगी और समय पर जनता का इलाज संभव हो पाएगा।

अभी आर्डर करेंगे तो पाॅंच माह में आऐगी
गौरतलब है कि सीटी स्कैन मशीन कम्पनी द्वारा लगभग 5 माह में डिलेवरी दी जाती है लहर के प्रकोप की संभावना को देखते हुए राज्य शासन द्वारा बीमा हाॅस्पीटल कोविड सेन्टर में सीटी स्कैन मशीन लगाने की स्वीकृति देते हुए निर्माता कम्पनी को तत्काल जारी आदेश प्रदान किए जाए। महामारी की आशंका को देखते हुए शासन सीटी स्कैन मशीन की गंभीरता को समझते हुए नागदा में शीघ्र अतिशीघ्र सीटी स्कैन मशीन की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget