नागदा - ब्लैक फंगस के लिये विशेषज्ञ डाॅ. चैधरी के मार्गदर्शन मे पुनः बैठक करने कि मांग



Nagda(mpnews24)।  शहर में ब्लैक फंगस से निपटने के लिये हुई बैठक मे बीमारी से निपटने के लिये उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. सुनील चैधरी का मार्गदर्शन लेकर कार्य योजना बनानी थी। लेकिन प्रशासन कि नासमझी से इस बैठक को राजनेतिक रूप देकर बहुत गलत निर्णय लिया। प्रशासन कि गैर जिम्मेदाराना हरकत जनता कि परेशानी को दूर नही कर सकती है। प्रशासन को आपदा कमेटी कि और ब्लेक फंगस से निपटने कि अलग-अलग बैठक करना थी। आपदा समिती के सदस्य सिर्फ व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव शासन को दे सकते है। लेकिन रोगो के निदान और गंभीरता कि जानकारी विशेषज्ञ चिकित्सक ही दे सकते है।

सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने प्रशासन से मांग कि है कि ब्लेक फगस कि गम्मीरता और निदान के तरीके के लिये विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. सुनील चैधरी के मार्गदर्शन में पुनः बैठक आयोजित कि जाय। चोपड़ा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राजनैतिक दबाव के चलते पंगु हो गया है। आपदा प्रबंध समिती का अध्यक्ष एसडीएम बैठको को प्रायः बैठे रहकर नकारात्मक भूमिका निभाते है और उनका कार्य राजनैतिक नैता कर रहे। प्रशासन का राजनितीकरण करने से अव्यवस्था और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। शीघ्रता शीघ्र प्रशासन को राजनैतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने कि मांग कि है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget