नागदा - 13 सडको का निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ करवाया - शेखावत



Nagda(mpnews24)।  पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विधानसभा क्षैत्र की कई सड़के जो पूर्व कार्यकाल में स्वीकृत हो चुकी थी एवं कई सड़को के कार्य प्रारम्भ भी हो चुके थे किन्तु वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री कमलनाथ की कांग्रेस की सरकार के बन जाने से उक्त सभी सड़को का निर्माण कार्य बंद हो गया था। इन सड़को को प्रारम्भ कराने हेतु कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही थी। जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। किन्तु मार्च 2020 में पुनः भाजपा की सरकार बनते ही भोपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री को उपरोक्त बंद पड़ी एवं अप्रारम्भ हुई सड़को के बारे में अवगत कराया गया था। किन्तु पुनः 22 मार्च से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने से एवं फिर बारीश का मौसम आ जाने से इन सड़को का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया था। सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है। जिन सडकों का कार्य प्रारंभ हुआ है उनमें बड़ा चिरोला से सुरेल-संदला-मगदनी होते हुए नागदा, लुसड़ावन फण्टा से मड़ावदा-अर्जला-खेड़ावदा, बंजारी से मीण, रिंगनिया से बोरदिया तक,  बंजारी से बटलावदी तक, चंदवासला से निमाड़ी तक, नंदियासी से भुवासा, छोटा चिरोला से मड़ावदा फण्टा, खाचरौद से रामातलाई, सोनचिढ़ी से संड़ावदा, बनवाड़ा से राजगढ, कमठाना से बरथून, निनावटखेडा से किलोड़िया, लेकोडिया टांक से केसरिया, कंचनखेड़ी से कुटलाना-बड़ावदा, आक्याजागीर में पुलिया निर्माण कार्य प्रारम्भ, ग्राम बंजारी से मीण रोड पर पुलिया निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget