नागदा जं.-गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

MP NEWS24- दस दिवसीय गणेश उत्सव के समापन उपरांत गणेशजी की प्रतिमाओं को विसर्जन किए जाने हेतु चंबल तट पर व्यापक तैयारियॉं की जा रही है। हालांकि कोविड गाईड लाईन के अनुसार जुलुस के रूप में कोई भी संस्था एवं मण्डल को विजर्सन स्थल तक पहुॅंचने की अनुमती प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है। मण्डल के 5-10 लोगों को प्रतिमाओं के विसर्जन करने की अनुमती होगी। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जो भी नागरिक स्वयं प्रतिमाओं का विसर्जन करना चाहेगा उन्हें एक निश्चित स्थान तक जाकर प्रतिमाओं के विसर्जन की अनुमती होगी, बडी प्रतिमाओं को नपा के कर्मचारियों के सहयोग से चंबल नदी में विसर्जित किया जावेगा।

चंबल तट पर पहुॅंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट एवं पुलिस तथा नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा उपरांत तैयारियों को मूर्तिरूप दिया जा रहा है।
नपा द्वारा अनन्त चतुर्दशी गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों को लेकर मुनपा अधिकारी ने नपा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए छोटे पुल पर फूल मालाओं की दुकानों को मुक्तिधाम गेट के समीप स्थानांतरित कर दिया गया है एवं छोटे पुल की सड़क की मरम्मत कार्य करवाया गया, रोशनी के लिए पर्याप्त लाइट लगवाने के निर्देश दिए, पुल पर बेरिकेड्स लगवाये गए, चामुण्डा माताजी के मंदिर जाने वाले मार्ग के की शुरूआत में ही नपा का मंच लगवाया जाएगा
इस दौरान नपा के इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहिद मिर्जा, अजित पंचोली, स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश रघुवंशी, जितेंद्र पटेल, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, राकेश पंवार, सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे, पवन भाटी, टाइम कीपर रईश कुरेशी, जितेंद्र ओरा, संदीप चौहान, कमल मकवाना आदि उपस्थित थे।
इनका कहना है
शासन की गाईड लाईन एवं पूर्ण विधि-विधान के गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाऐगा। प्रतिमाओं के संकल्न हेतु कृषकों की ट्रेक्टर-ट्रालियों की व्यवस्था की गई जिन्हें कालीन एवं फुलों से सजाया जाएगा। साथ ही विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए है। विसर्जन स्थल पर नावं एवं गोताखोरों की तैनाती के साथ ही क्षेत्र में बैरिकेंटिंग भी कर दी गई है।
सीएस जाट, मुनपा अधिकारी, नपा नागदा

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget