नागदा जं.-फूल डोल ग्यारस के पावन अवसर पर व्यायामशाला में पूजा अर्चना के कार्यक्रम हुए

MP NEWS24- फूल डोल ग्यारस के पावन अवसर पर परम्परागत रूप से व्यायामशालाओं में होने वाले पूजा अर्चना के कार्यक्रम के तहत कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए गांधीग्राम कॉलोनी स्थित श्री शंकरदास व्यायामशाला में अतिथियों द्वारा हनुमानजी की आरती ढोल-ढमाकों के साथ की गई तथा व्यायामशाला में शस्त्रों की पूजा उपरांत व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक केशव चौहान, विहीप रमेश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल सोनी, हिन्दु जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलालसिंह टाक का साफा बांधकर तथा दुपट्टा पहना कर स्वागत, सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यायामशाला की स्थापना मीसाबंदी एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता स्व. मांगीलालजी शर्मा द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का संचालन अंकित टाक ने किया आभार रिंकी मेतवासा ने माना।
पवन पुत्र व्यायामशाला में भी हुआ आरती का आयोजन
इसी प्रकार गुलाबबाई कॉलोनी स्थित पवन पुत्र व्यायामशाला में भी भगवान की आरती का आयोजन किया गया। यहॉं बतौर अतिथि मुकेश गुर्जर, भैरूलाल टांक उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा आरती एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर गणेश पहलवान, किशन काकाजी, हीरू पहलवान, शिवनारायण (सिब्बु) पहलवान, बाबु पहलवान आदि उपस्थित थे।
शीतलानंद व्यायामशला में की गई आरती
फूल ढोल ग्यारस पर शुक्रवार रात को दशहरा मैदान स्थित शीतला नंद व्यायामशाला में पूजा अर्चना की गई। कोरोना गाईड लाईन के चलते इस वर्ष भी अखाड़े व मंदिर की झांकियां का चल समारोह नहीं निकला। मंदिर संचालकों द्वारा मंदिर परिसर में ही झांकी सजाई गई। इसी प्रकार शीतला नंद व्यायामशाला में रात 8 बजे पूजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी  टीआई श्याम चंद्र शर्मा, बिरला ग्राम थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादोन व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरुलाल टाक उपस्थित थे। पूजन के बाद अखाड़ा परिसर में ही पहलवानों ने हथियारों का प्रदर्शन किया। इस मौके अखाड़े के उस्ताद जग्गा पहलवान, रविन्द्र सिंह रघुवंशी, जीवन सिंह सोलंकी, इंदर पहलवान, धमेंन्द्र सोलंकी, रोहित शर्मा, हनी मालवीय, संतोष भोई, महेंद्र माली, अधिक व्यास, सुनिल व्यास, मंगल कछावा, विनोद माली, अजय जाटवा, अजय ठाकुर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget