नागदा जं.-गावं पिपल्याशीष में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

MP NEWS24- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक प्राधिकरण व जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा गुरुवार को पंचायत भवन पिपल्याशीष में विधिक शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में न्यायाधीश नदीम जावेद खान ने शिरकत की। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे किसी गरीब व्यक्ति जो वकील करने में असक्षम रहता है उसको विधिक सेवा समिति के माध्यम से वकील उपलब्ध कराया जाता है ताकि उसको न्याय मिल सके। अभिभाषक रमेशचंद्र चंदेल ने नागरिकों के 14 अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी दी। शिविर को प्रकाशचंद्र ओझा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच जुझारसिंह ने अतिथियों को सांफ बांधकर स्वागत किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget