Nagda(mpnews24)- नागदा निप्र केन्द्रीय मत्री थावर चन्द गेहलोत कि नाराजी के चलते प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चोहान मे जिला कलेक्टर उजैन आशीष सिह को नागदा मे दस व्यक्तियो के विरुद्ध FIR दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त कि गई है । बताया जाता है कि कुछ प्रभावशाली नेताओ ने प्रशासन पर दबाव डालकर बाले बाले अवैध वसूली के उद्देश्य से FIR दर्ज करवा दी थी । सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिय और केन्द्रीय मत्री कि जानकारी मे यह मामला था ही नही । कुछ लोग एक तरफ तो व्यापारियो के साथ हो गये थे और दूसरी और समाचार पत्रो मे जानकारी देकर व्यापारियो और कालोन ईजरो को उलझाकर सौदेबाजी मे लगे थे । मामला जब ज्यादह उलझने लगा तो वर्तमान विधायक और उनके समर्थको को फंसाने कि बात कहकर अपनी चमड़ी बचा रहे थे । जबकि गुजर समर्थक द्वारा किसी भी तरह कि अवैध कालोनी के सलग्न रहने के आरोप को सिरे से खारिज किया है ।
Post a Comment