नागदा - आजादी के आंदोलन में पत्रकारिता का बडा योगदान - केंद्रीय मंत्री गेहलोत प्रेस फोरम उन्हेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जुटे जिलेभर के कलमकार



Nagda(mpnews24)।   आजादी के आंदोलन में पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा। बडे अखबारों से ज्यादा स्थानिय स्तर पर प्रकाशित होने वाले अखबारों ने आजादी की लडाई को कलम के माध्यम से लडा। आज भी प्रिट मीडिया की प्रासंगिकता है। पत्रकारों को अपनी कमल को आत्ममंथन के साथ मुखर करना चाहिए।

यह बात रविवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद्र गेहलोत ने प्रेस फोरम उन्हेल द्वारा आयोजित कार्यकम में उपस्थित कलमकारों को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा एक पत्रकार के चरित्र एवं कार्यो से उससे संबधित समाचार पत्र की छवि जनता के जेहन में बनती है। ऐसी स्थिति में पत्रकारों को समाज एवं देशहित में समाचार प्रकाशित करना चाहिए। मंत्री गेहलोत जहां मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर बोले वहीं खामियों पर भी प्रकाश डाला। वे बोले आज के समय में पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचने की आवश्यकता है। जिससे पत्रकार को सम्मान मिलेगा और उन पर खतरे का सायां भी नहीं रहेगा। पत्रकार कैलाश सनोलिया ने सूचना अधिकार के माध्यम से किस प्रकार खोजी पत्रकारिता की जाए इस पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में नागदा-खाचरौद विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पत्रकारों द्वारा जिस मुखरता से जनता के मुद्दे उठाऐ जाते है उसकी सराहना करते हुए शासन स्तर पर सुरक्षा एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने की बात कही। सोसायटी फार प्रेस क्लब उज्जैन के अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा ने पत्रकारिता के बदलते तेवर पर अपने विचार रखे। सिटी प्रेस क्लब उज्जैन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने पत्रकारिता पर सोशल मीडिया के प्रभाव को रेखांकित किया।

इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यकम में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री मप्र शासन पारस जैन,घटिया विघानसभा क्षेत्र विधायक रामलाल मालवीय, अखिल भारतीय शांति प्रतिष्टान के राष्ट,ीय अध्यक्ष बिंदुभूषण दुबे ने भी अपने विचार रखे। बतौर अतिथि मप्र शासन जनसंपर्क विभाग संभाग उज्जैन संयुक्त संचालक रश्मि देशमुख एवं पूर्व विधायक सतीश मालवीय भी मंचासीन थे। प्रेस फोरम उन्हेल  के अध्यक्ष सुनील जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फोरम सचिव विकास जायसवाल ने भी मंच सांझा किया। फोरम  संरक्षक भेरूलाल जैन ने केंद्रीय मंत्री को प्रेस भवन के लिए मांग पत्र सौंपा।                    

अतिथियों का स्वागत किया
अतिथियों का स्वागत फोरम के संरक्षक इसरार कुरेशी एवं पदाधिकारी गण शरद  उपाघ्याय, द्धारकाधीश मेहता, राजेश पाठक, लोकेंद्र टेलर, गोपाल नंदेड़ा, पीयुष जायसवाल, शिवनारायण नंदेड़ा, बंशीलाल गेहलोत, जितेंद्र पांचाल, नितेश वर्मा मनीष पोरवाल , राजेंद जैन कमल राठोड़ एवं वसीम पाकिजा आदि ने स्वागत किया। संचालन कवि ओमप्रकाश बैरागी ने किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब नागदा के पूर्व अध्यक्ष सलीम खान, भैरूलाल टाक, सचिव दीपक चैहान, ब्रजेश बोहरा, रविन्द्रसिंह रघुवंशी, अशोक दायमा, राकेश शर्मा आदि ने भी शिकरत की। कार्यक्रम में बडनगर, महिदपुर, खाचरौद, तराना, घटिया समेत आंचलिक क्षेत्रों के पत्रकारों भी बडी संख्या में उपस्थित थे। अतिथियों एवं कार्यक्रम में आए पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget