MP NEWS24-सावन माह के चौथे एवं अंतिम सोमवार पर शिवालयों में बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंचे तथा भगवान भोले शंकर की पूजा की। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की सवारी भी निकाली जाती है। बच्चों ने आकर्षक रूप में भगवान भोलेनाथ की सवारी ढोल-ढमाकों के साथ्ज्ञ शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाली।दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता
चंबल तट स्थित अति प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहॉं बडी संख्या में पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने मुक्तेश्वर महादेव भगवान का जल, दुध, पंचामृत आदि से अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जीत किया। मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन का क्रम सुबह से आरंभ होने के बाद रात्रि तक अनवरत चलता रहा। यहॉं नगर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रृद्धालु भोले की भक्ति के लिए पहुॅंचे थे। बद्रीविशाल मंदिर, रेल्वे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्थित शंकर मंदिर आदि स्थानों पर भी महादेव के दर्शन के लिए श्रृद्धालु महिला पुरूषों की भीड नजर आई।
शहर के मुख्य मार्गो से निकली कावड यात्रा
हिंद सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में सावन माह के अंतिम सोमवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से जल भरकर कावड़िए उज्जैन बाबा महांकाल का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए। कावड यात्रा चंबल तट से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती उज्जैन के लिए रवाना हुई। इस दौरान जगह-जगह कावड यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा चंबल मार्ग, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, कोटा फाटक, इंगोरिया रोड होकर उज्जैन के लिए रवाना हुई। मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को शहर से निकली कावड यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
जगह-जगह हुआ स्वागत
कावड यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। व्यापारी, सामाजिक अन्य संगठनों के आगेवानों द्वारा कावड यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महात्मा गांधी मार्ग पर पोरवाल समाज एवं अभा पोरवाल युवा संगठन द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार श्री गुजराती सेन समाज नागदा के अध्यक्ष जितेंद्र डाबी, उपाध्यक्ष लालचंद केलवा, सचिव अशोक राठौड़, मीडिया प्रभारी राजेश बोराना व वरिष्ठ समाजजन शिवनारायण सोलंकी, कन्हैयालाल डाबी, मोहनलाल बोराना, शंकरलाल राठौड़, वासुदेव देवड़ा, लखन डाबी, राहुल केलवा, आशीष डाबी, इंदरमल जी, राम परमार, लखन भाटी, संगीता चौहान, पुष्पा वर्मा, ममता बोराना आदि भी कावड यात्रा का स्वागत किया।
भीकमपुर के लिए रवाना हुई कांवड़ यात्रा
इसी प्रकार जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी की अगुवाई में सोमवार को चिकित्सालय मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से पूजन अर्चन के बाद कांवड़ यात्रा शुरू की गई। यात्रा नागदा से प्रारंभ होकर ग्राम भीकमपुर स्थित वृद्ध महाकाल मंदिर पहुॅंची।
Post a Comment