MP NEWS24- शनिवार को सट्टा कारोबारी दिलीप पोरवाल (दिलीप सावन) का दिनदहाडे अपहरण करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने चंद घंटों में ही पकड लिया था। न्यायालय में आरोपीयों को पेश करने के बाद 2 अगस्त तक का पुलिस रिमांड न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया है। सोमवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपीयों को साथ लेकर रेल्वे कॉलोनी स्थित मंदिर पर पहुॅंची तथा पुरे घटनाक्रम की तस्दीक की गई। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तस्दीक के बाद पुलिस अधिकारी आरोपीयों को पैदल थाने तक लेकर गए जिससे की क्षेत्र के रहवासियों में आरोपीयों का किसी भी प्रकार का भय नहीं रहे। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने स्वयं भी कहा कि यदि कोई आरोपी किसी से अवैध वसुली कर रहा है तो वह पुलिस में आकर सूचना दें, नाम गुप्त रखकर आरोपीयों को पकड लिया जाऐगा।मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
शनिवार सुबह जवाहर मार्ग से दीनदयाल चौक निवासी दिलीप पोरवाल का हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुलफाम, इमरान और समद ने योजनाबद्ध तरीके से बंदूक और चाकू की नोंक पर अपहरण कर लिया था। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी श्री शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की तथा आरोपीयों को तो पकडा ही पोरवाल को भी छुडा लाऐ थे। हालांकि आरोपीयों द्वारा की गई मारपीट के चलते दिलीप का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने आरोपीयों को साथ लेकर घटनास्थल की तस्दीक की तथा आरोपीयों ने वारदात को किस प्रकार से अंजाम दिया इसका पुरा ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। आरोपीयों को आज पुनः न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
बदनावर के हत्याकांड में हो सकता है हाथ
कुछ दिनों पूर्व बदनावर में हुई हत्या में इसी तरह चाकू से लगातार वार कर युवक की हत्या की गई थी। हत्या में तीनों हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का हाथ हो सकता है। इसी आशंका के चलते बदनावर पुलिस रविवार को शहर पहुंची। यहां पर पुलिस तीनों से दिनभर पूछताछ करती रही। इसकी पुष्टि मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने की है।
बॉक्स
टीआई सहित पूरी पुलिस टीम का स्वागत
पहले कंजर और अब महज तीन घंटे में व्यापारियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के बाद जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा हैं। रविवार को किराना व्यापारी संघ, लायंस क्लब सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने टीआई श्यामचंद्र शर्मा, सहित एसआई प्रशांत गूंजाल, एएसआई जोगेंद्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक विनोद माली, नारायणसिंह कुशवाह, धर्मेंद्रप्रताप सिंह, आरक्षक सुखदेव सोलंकी, संदीप यादव, मुकेश राठौड़, यशपालसिंह सिसौदिया, मनोहर मोहरी, विजय मीणा, रोहित मालवीय, मुकेश राठौड का स्वागत किया। सोमवार को सहारा इंडिया परिवार द्वारा थाना प्रभारी श्री शर्मा व स्टाफ का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेक्टर मैनेजर रणविजय कुमार गुप्ता, कमल जैन, विक्रम तंवर, जगदीश शर्मा, अनिल परेल, संजय पोरवाल, जितेंद्र सोलंकी, रामेश्वर जोशी अनिल डोरवाल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment