MP NEWS24- दिल्ली स्थित हाउस साहित्य अकादमी के संगोष्ठी कक्ष में गत दिनों आयेाजित साहित्य शिरोमणिस्वर्गीयपंडितदामोदर दास चतुर्वेदी जी की 112 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नागदा के वरिष्ठ कवि दिनेश दवे को साहित्यशिरोमणिपंडित दामोदरदास चतुर्वेदी सृजन सम्मान से अलंकृत किया गयानई पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज रहे साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी।
समारोह का उद्घाटन करते हुए सुप्रसिद्ध समाज विज्ञानी एवं सुलभ आंदोलन के जनक पद्मभूषण डॉक्टर विन्देश्वर पाठक ने कहा कि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदीजी का संपूर्ण व्यक्तित्व साहित्य और देश को समर्पित व्यक्तित्व रहा है और उन्होंने बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में रहकर पत्रकारिता और साहित्य की सेवा की है। उनका व्यक्तित्व नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा पुंज बना रहेगा। मुझे प्रसन्नता है कि उनके सुपुत्र प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव उनकी यशस्वी परंपरा को पूरी गरिमा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों को साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी सृजन सम्मान से अलंकृत भी किया गया।
इन्हें किया सम्मानित
डॉक्टर सतीन देसाई (गुजरात), सुरेश चौधरी (बंगाल) डॉ. ऋचा सिन्हा (महाराष्ट्र), महेश बंसल (हरियाणा), ज्ञानचंद मर्मज्ञ (कर्नाटक), जयप्रकाश पांडेय (दिल्ली), डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी (राजस्थान), किशन स्वरूप (उत्तर प्रदेश), अनीता प्रसाद (बिहार), दिनेश दवे (नागदा, मध्यप्रदेश), ऋषि सिन्हा (बिहार), मानवर्धन कंठ (दिल्ली), डॉ. वीणा मित्तल (ग़ाज़ियाबाद), राजेन्द्र राज निगम (गुरु ग्राम), यशपालसिंह यश (रतलाम), इंदु राज निगम (गुरुग्राम), ब्रह्मदेव शर्मा,विनय विक्रम सिंह,के.पी चौहान (दिल्ली) तथा मधु मिश्रा। सम्मान में सभी प्रबुद्धजनों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर साहित्य शिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित ग्वालियर से प्रकाशित पत्रिका लोकमंगल का लोकार्पण भी किया गया।
Post a Comment