MP NEWS24-लायन्स एवं लियो क्लब नागदा ग्रेटर की वर्ष 2022-23 नवीन कार्यकारिणी का शनिवार को स्नेहकुंज में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह पुरी तरह आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा नजर आया। तिरंगे में सजे हाल में जंहा सभी लायन एवं लियो सदस्यों ने श्वेत वस्त्र पर तिरंगे दुपट्टे को धारण कर वातावरण को जोश में भर दिया, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं दायित्व ग्रहण विधि अधिकार के रूप में डिस्ट्रिक्ट-3233-जी1 की पूर्व गर्वनर पीएमजेएफ लायन रश्मि गुप्ता इंदौर ने भी देश भक्ति पूर्ण गानों के माध्यम से पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध करवाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को हम इतनी तन्मयता से करें कि जब सफलता मिले तो उसका उद्घोष दूर-दूर तक सुनाई दे। आपने स्नेह के माध्यम से नागदा शहर को दिव्यांगों का तीर्थ बताते हुए कहा कि स्नेह जैसे प्रोजेक्ट ने लायनवाद एवं नागदा शहर के नाम को देश ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाया है।कार्यक्रम संयोजक लायन अजय गरवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना से किया। ध्वज वंदना पाठ लायनेड किरण बजाज एवं विश्व शांति पाठ लायनेड लेखा पोरवाल ने किया। स्वागत उद्बोधन निवृत्तमान अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, लियो हर्षल धाकड एवं विगत वर्ष की गतिविधियों का वाचन सचिव लायन राकेश डाबी, लियो शुभम सकलेचा ने किया। लायन गुप्ता द्वारा विगत वर्ष में सहयोग हेतु सभी सदस्यों को आभार पत्र एवं लियो धाकड द्वारा लियो ऑफ द ईयर 2021-22 लियो शुभम सकलेचा, इमरजींग लियो विप्लव चौहान, राईजिंग स्टार ऑफ द क्लब लियो वरूण भाटिया एवं लियो एडवाईजर लायन पंकज मारू को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इन्होंने किया दायित्व ग्रहण
मुख्य अतिथि लायन रश्मि गुप्ता द्वारा वर्ष 2022-23 के अध्यक्षद्वय लायन झमक राठी एवं लियो शुभम सकलेचा के नेतृत्व में दायित्व ग्रहण करवाया। सचिव मनोहरलाल शर्मा, लियो वरूण भाटिया, कोषाध्यक्ष लायन कमलेश नागदा, लियो अनुज कांठेड, प्रथम उपाध्यक्ष लायन श्याम पोरवाल, लियो मिमिन जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राकेश डाबी, लियो प्रित्येश गगरानी, तृतीय उपाध्यक्ष लायन महेश पंजाबी, लियो आशय पोरवाल, सहसचिव लायन रोहित प्रजापत, लियो शुभम मोहता, सहकोषाध्यक्ष लायन सौरभ मोहता, लियो हर्ष माहेश्वरी, टेल ट्वीस्टर लायन विजय जायसवाल, लियो चिराग जायसवाल, टेमर लायन यशवंत दुबे, लियो आयुष कोलन, पीआरओ लायन सलीम खान, सर्विस कमेटी चेयरमेन लायन डॉ. ओम बैरागी। संचालक मण्डल सर्वश्री लायन अशोक बिसानी, सतीश बजाज, राजेश मोहता, विजय पोरवाल, पंकज मारू, विनयराज शर्मा, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डे, रवि कांठेड, निर्मल जैन, विरेन्द्र जाजोरिया, तेजपाल जवेरिया, सुशील मोदी, अजय गरवाल, अजय पोरवाल, बाबुलाल प्रजापत, पंकज मोहता, प्रदीप राठी, राजकुमार मोहता, ललीत खण्डेलवाल, श्यामलाल चौहान, आरसी केरवार, दीपक केरवार, गुरविन्दरसिंह नेगी, पंकज पावेचा, हरजीतसिंह, जमना मालपानी, विनोद पोरवाल, प्रकाश राठी, शशांक सेठिया आदि ने शपथ ली।
नवीन सदस्यों ने भी ली सदस्यता
नवीन सदस्य के रूप में वरिष्ठि चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र पाल, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, मुकेश राठौर, शेर मोहम्मद के साथ ही लियो क्लब से आनन्द पोरवाल, अनुज नाहर, अनन्त जैन, आयुष कोलन, आयुष पोरवाल, आकाश बोहरा, प्रतीम सुराना, गोपाल पोरवाल, नवजोत सलुजा, आदित्य गेलडा, प्रिंस जैन ने शपथ ली।
थाना प्रभारी श्री शर्मा एवं टीम का किया सम्मान
नगर में विगत दिनों घटित घटनाओं के त्वरित समाधान करने हेतु नागदा नगर के थाना प्रभारी श्री श्यामचन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सुश्री राठी ने दी आकर्षक कत्थक नृत्य की प्रस्तुती
देश-विदेशों के कई बडे मंचों पर प्रस्तुती देकर पुरस्कार अर्जीत कर चुकी नागदा शहर का गौरव अजय-सीमा राठी की सुपुत्री अर्पिता राठी ने कत्थक की प्रस्तुती देते हुए तिरंगा ध्वज लहरा कर सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह थे मंचासीन एवं उपस्थित
दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन लायन धर्मेन्द्र सर्राफ उज्जैन, झोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल, थाना प्रभारी श्री शर्मा आदि मंचासीन थे। इस अवसर पर लायन्स क्लब नागदा, खाचरौद, खाचरौद श्रीसांई, उज्जैन अशोक, उज्जैन डायमंड के पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं लायन्स व लियो क्लब नागदा ग्रेटर के सदस्यगण के अलावा गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारगण एवं बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. ओम बैरागी तथा लायन सलीम खान ने किया एवं आभार लायन अजय पोरवाल ने माना।
Post a Comment