नागदा जं.--विहिप बजरंगदल की बैठक संपन्न, 14 अगस्त को शहर मे निकलेगी मशाल यात्रा

MP NEWS24- विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल नागदा की प्रखण्ड बैठक बाल हनुमान मंदिर चम्बल तट पर सपन्न हुई। बैठक मे विहिप के विभाग धर्मप्रसार प्रमुख जगदीश धाकड़ एवं विहिप नागदा के जिला मंत्री  जितेन्द्र पांचाल द्वारा कार्यकर्ताओ को आगामी अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर नागदा शहर मे निकलने वाली मशाल यात्रा को लेकर संबोधित किया गया, जिसमे श्री पांचाल द्वारा मशाल यात्रा मे अनुशासन एवं सुरक्षा के बिन्दूओ पर प्रमुखता से कार्यकताओ एवं प्रखण्ड के पदाधिकारीयो को मार्गदर्शन दिया गया।

बजरंगदल नागदा द्वारा प्रतिवर्षानुसार मशाल यात्रा का आयोजन किया जाता है, जो कि इस वर्ष भी मशाल मशाल यात्रा अपने पारंपरिक रूट से 14 अगस्त, रविवार शाम 6 बजे शिव हनुमान मंदिर रेल्वे कालोनी पर धर्म सभा होने के पश्चात प्रांरभ होगी जो कि दिनदयाल चौक, स्टेशन चौराहा, एमजी रोड, जन्मेजय मार्ग, पुरानी नगर पालिका मार्ग से चम्बल मार्ग होते हुए अम्बे माता मंदिर किल्कीपुरा पर पहॅूचेगी वहा से पूनः पलटकर चम्बल मार्ग होते हुए थाना चौराहा, गुर्जर मोहल्ला, रामसहाय मार्ग, बस स्टेण्ड होते हुए जवाहर मार्ग से कल्याशाला मार्ग, स्टेशन चौराहे पर यात्रा का समापन किया जायेगा। बैठक का संचालन विहिप नागदा प्रखण्ड मंत्री मनीष व्यास द्वारा किया गया।  
बैठक मे बजरंगदल नागदा जिला सहसंयोजक महेश आजंना, जिला सहसंयोजक विशालसिंह, जिला सहमंत्री रामगोपाल परमार, जिला प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र सेन, योगेश जायसवाल, अजय जाट, दिनेश पटेल, निर्भयसिंह गुर्जर, दीपक चौधरी, क्रिपालसिंह, संदीप कछावा, हेमु चंदेल, आकाश चौहान, नरेन्द्र माली, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, दीपक परमार, सोनु चौहान, राहूल चौहान, अनिल प्रजापत, लखन प्रजापत, गणेश प्रजापत, क्रितेश जैन, गोपाल चौधरी, दुर्गेश राठौर, निलेश गोयल, सन्नी पंवार, राहूल राजपूत, शुभम प्रजापत, जयंत मांझी, विजेंद्र मांझी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक मे विहिप के पदाधिकारीयो के साथ साथ हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री मोनु ठक्कर, पूर्व सैनिक राजेन्द्रसिंह शेखावत, राकेश पाराशर, परशुराम सेना अध्यक्ष लाला पाराशर, केसरिया हिन्दू वाहिनी अध्यक्ष अक्षय रावल, अर्जुन पंडित, रोहित व्यास सहित नगर के कई वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात मशाल यात्रा के लिए कार्यक्रम संयोजक योगेश जायसवाल को बनाया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget