MP NEWS24- शहर के नामी व्यापारी दिलीप पोरवाल (दिलीप सावन) का शनिवार को सुबह तीन बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर पुजा करने पहुॅंचे थे। मंदिर से निकलते ही आरोपीयों ने पिस्तौल की नोक पर दिलीप को अगवा किया तथा इन्दौर पासिंग गाडी में जबरन बैठा कर वहॉं से भाग निकले। दिलीप के अपहरण होने की सूचना परिजनों को आए फौन के पश्चात पुलिस को लगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों की धरपकड हेतु प्रयास आरंभ किए। तत्परतापूर्वक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का परिणाम रहा कि आरोपीयों के चंगुल से दिलीप को सुरक्षित छुडा लिया गया बल्कि तीनों आरोपीयों को भी पुलिस ने खाचरौद के समीप गिरफ्तार कर बडी सफलता हांसिल की है। कार्रवाई के दौरान आरोपीयों ने 4 राउंड फायर पुलिस दल पर किए पश्चात बचाव में पुलिस ने भी दो राउण्ड हवाई फायर करने के बाद मशक्कत कर बमुश्किल आरोपीयों को पकडा। आरोपीयों द्वारा पुलिस कार्रवाई से पूर्व व्यापारी दिलीप के साथ मारपीट भी की गई। उसे उपचार हेतु जनसेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। 10 लाख रूपये की फिरोती परिजनों से मांगे जाने की जानकारी भी मिली है। पकडे गए आरोपीयों के नाम कुख्यात बदमाश गुलफ्ाम, इमरान व समद पिता जावेद लाला तीनों निवासी खाचरौद बताऐ गए हैं। नागदा पुलिस ने तीनों आरोपीयों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
क्या है मामला
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि दोपहर को दिलीप पोरवाल के परिजनों एवं मित्रों ने पुलिस थाने पर पहुॅंच कर जानकारी दी कि प्रातः 10.30 बजे के लगभग दिलीप जवाहर मार्ग रेल्वे कॉलोनी स्थित मंदिर पर गया था। उसके बाद से वह घर नहीं आऐ, वहीं दिलीप के मोबाईल से ही फोन आया है तथा कुछ लोग 10 लाख रूपये की फिरोती की मांग कर रहे हैं। परिजनों द्वारा पुलिस को अपहरण की जानकारी दिए जाने के बाद टीआई श्री शर्मा ने तत्काल दिलीप के मोबाईल को सर्विलांस पर लिया तथा उसकी लोकेशन तलाश की, जिससे दिलीप की मोबाईल लोकेशन खाचरौद के आसपास ही दिखाई दे रही थी। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने इसी परिजनों द्वारा बताऐ गए समय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक मारूति इको गाडी जवाहर मार्ग से जाती हुई दिखाई दी जो जवाहर मार्ग से होते हुए सुरजसेठ मांगलिक परिसर वाले रास्ते से सीधे बायपास की तरफ जाती हुई दिखाई दी। थाना प्रभारी तत्काल दल-बल के साथ आरोपीयों की तलाश में रवाना हो गए। इस दौरान वह पल-पल की मोबाईल लोकेशन ले रहे थे।
खाचरौद नाका टर्न पर पेट्रोल पंप के पास मिले आरोपी
थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपीयों की तलाश में वह खाचरौद नाका टर्न के समीप जैसे ही पहुॅंचे उन्हें समीप ही एक मारूति इको गाडी खडी दिखाई दी जिसमें से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। उन्होनंे तत्काल एक हवाई फायर किया जिसके बाद आरोपी वहॉं से भागने लगे, पुलिस ने गाडी का पीछा किया तथा टेंचिंग ग्राउण्ड के समीप आरोपीयों की और से भी फायर किया गया। आरोपी गाडी से उतर कर दुर्गम क्षेत्र में भी भागे जहॉं गिरने से उन्हें चोट भी आई, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपीयों को धरदबोचा तथा अपहृत दिलीप को गाडी में से निकाला। टीआई शर्मा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने दिलीप पोरवाल के साथ काफी मारपीट की तथा उसे गंभीर चोटे भी आई है।
गाडी पर नकली नम्बर लगा कर लाऐ थे आरोपी
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी जिस इको वाहन को लेकर अपहरण करने नागदा पर पहुॅेंचे थे उस पर कागज की पट्टी लगाकर नकली नम्बर दर्ज किए गए थे। आरोपीयों ने पुलिस को धोखा देने के लिए कागज पर हाथ से एमपी 14 सीसी 7964 नम्बर अंकीत किए थे, लेकिन मारूती इको का वास्तविक नम्बर एमपी 09 सीएच 8836 होना पाया गया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि मुदभेड के बाद तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें गुलाफम पिता मुन्ना खां आयु 46 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी नागदा एवं हाल मुकाम खाचरौद, समद पिता जावेद खान आयु 20 वर्ष निवासी जुना शहर खाचरौद एवं इमरान पिता गफ्फार खान आयु 252 वर्ष निवासी रावत पथ खाचरौद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध धारा 307, 353 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपीयों के पास से एक पिस्टल 32 बोर देशी एवं एक चाकु भी बरामद किया गया है। आरोपी गुलफाम पर विभिन्न थानों में 20 से अधिक अपराध दर्ज होना बताया जा रहा है जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा एवं अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है। दो अन्य आरोपीयों के अपराधों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इनकी रही सराहनिय भूमिका
अपहरण की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, यदि पुलिस द्वारा तत्परता नहीं दिखाई गई होती तो आरोपी किसी बडी घटना को भी अंजाम दे सकते थे। पुलिस की इस प्रशंसनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक प्रताप गुंजाल, विनोद माली, रोहित, सुखदेव सोलंकी, जोगेन्द्र पाटीदार, यशपाल सिसौदिया, मुकेश पाटीदार का सराहनिय योगदान
Post a Comment