MP NEWS24-शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत दो दिनों से कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर वर्षा का दौर चल रहा है। मंगलवार से प्रारंभ हुआ बारिश का क्रम बुधवार को भी दिनभर चलता रहा। पुरे दिन जहॉं बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा जिसके चलते थोडी-थोडी देर में तेज बारिश का क्रम देर रात तक चल रहा था। बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी देखी गई। वहीं केचमेंट एरिये में हो रही लगातार बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर भी काफी बढ गया है तथा नदी तट पर स्थित मॉं चामुण्डा का मंदिर भी पुरी तरह से जलमग्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते त्यौहार का रंग जरूर थोडा फीका हुआ तथा बाजार में ग्राहकी का जो दौर चलना था वह अत्यधिक बारिश की वजह से कम रहा, लेकिन जैसे ही वर्षा की फुहार कम होती थी वैसे ही बाजारों में रौनक दिखाई दी।
Post a Comment