Nagda(mpnews24)। उज्जैन, रतलाम आने-जाने हेतू अनारक्षित टिकिट सभी गाडियो में जारी किए जाए जिससे प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों व विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके की मांग रेल मंत्री से विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पत्र लिखकर की है।
श्री गुर्जर ने बताया कि दाहोद-भोपाल डेमो गाडी में रेल्वे द्वारा जो आरक्षण प्रक्रिया शुरू की है उसमें 50 किमी तक की आरक्षण सुविधा खत्म करके अनारक्षित टिकिट जारी किये जाए। क्योंकि इसमें आरक्षण करवाने पर 15 रूपये अतिरिक्त खर्च लगता है छोटे स्टेशनों पर रिजर्वेशन सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाता जिसके कारण ट्रेनों में पर्याप्त मात्रा में सवारी नहीं मिलती जिससे कि रेल्वे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है।
श्री गुर्जर ने पत्र में मांग की है कि केन्द्र सरकार प्रतिदिन 100 किमी तक का सफर करने वालों के लिए एमएसटी सुविधा को पुनः प्रारंभ करें जिससे यात्रियों को त्वरित आने-जाने में सुविधा हो सके तथा खाचरौद-नागदा से उज्जैन, रतलाम पढाई के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को भी इसकी सुविधा मिल सके।
Post a Comment