नागदा - दो दिनों में ही बदली अनलाॅक की प्रक्रिया, दोनों फार्मुलों पर व्यापारियों ने जताई असहमती व्यापारी संगठन चाहते हैं भले ही कम समय हो लेकिन संपूर्ण शहर एक साथ खुले



Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के चलते विगत डेढ माह से व्यवसायिक गतिविधियों के बंद रहने के बाद शहर को अनलाॅक कर व्यापार-व्यवसाय प्रारंभ किया जा रहा है। दो दिन पूर्व लागू व्यवस्था में बदलाव को लेकर बुधवार को स्थानिय विश्राम गृह पर आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों एवं व्यापारियों की बैठक में व्यापारीयों ने प्रशासन के दोनों ही फार्मूले को नकार दिया। व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि हम प्रशासन के इन दोनों निर्णयों से सहमत नहीं हैं, लेकिन प्रशासन को कफ्र्यू में भी सहयोग दिया तथा अनलाॅक में सहयोग देने पर मजबूर है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के नामचीन व्यापारी एवं व्यापारी संगठनों के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने दो टूक लहजे में कहा कि आपको शासन के दिशा निर्देशों केा मानना ही होगा।


क्या है मामला
कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे के चलते 51 दिनों से अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख प्रशासन को सहयोग देने वाले शहर के व्यापारियों का सब्र का प्याला बुधवार को छलक गया। 31 मई को कोरोना कफ्र्यू समाप्त होने के बाद भी 1 जून से अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। अनलाॅक के तहत पहले चार झोन में शहर को बांट कर व्यवसाय प्रारंभ किए जाने का फार्मुला लागू किया गया था, लेकिन दो दिनों में प्रशासन ने लेफ्ट-राईट का फार्मुला लागू किए जाने हेतु व्यापारियों को निर्देश थमा दिए। जिस पर व्यापारियों ने अपनी तीखी नाराजगी व्यक्त की। शहर के व्यापारी दोनों ही फार्मुले से असंतुष्ट नजर आऐ। उन्होंने तो यहाॅं तक कहा कि प्रशासन को इस हेतु व्यापारियों से पूर्व में ही विचार-विमर्श करना चाहिए था। व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन स्वयं निर्णय कर सिर्फ व्यापारियों पर थोप रहा है जबकि उनकी राय भी ली जाना चाहिए।



लेफ्ट-राईट फार्मूले से खुलेंगी दुकानें, 15 जून तक लागू होगा
बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, मुनपा अधिकारी भविष्यकुमार खोब्रागडे ने विभिन्न व्यापारी संगठनों के आगेवानों की बैठक ली। बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रशासन के आदेश से सभी को अवगत कराया जिसमें संपूर्ण शहर में लेफ्ट-राईट प्रणाली से व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन खोले जाने का उल्लेख था। अधिकारियों ने 3 जून से लागू होने वाली नई व्यवस्था से अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में जारी झोन प्रणाली को निरस्त कर नवीन व्यवस्था को शासन के निर्देश पर लागू किया गया है। बैठक में उपस्थित व्यापारीयों ने अधिकारियों से चर्चा में अपनी बात रखी तथा कहा कि भले ही प्रशासन ने प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित कर दे लेकिन संपूर्ण बाजार को एक साथ खोला जाऐ। व्यारियों ने दोनों ही फार्मूलों में उन्हें आ रही परेशानियों से भी अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन अधिकारियों ने शासन के आदेश का पालन हर हाल में किए जाने की बात कही। जिस पर व्यापारियों में नाराजगी भी दिखाई दी।


बिरलाग्राम का बाजार भी खुलेगा अब तीन दिन
पूर्व में बिरलाग्राम को लेकर यह निर्देश दिए गए थे कि वहाॅं चुंकी कम ही दुकानें हैं। ऐसे में बिरलाग्राम को सप्ताह में सातों दिन खुला रखने का निर्णय लिया गया था। लेकिन उसे भी प्रशासन ने बदलते हुए एक लेफ्ट-राईट नियम के तहत एक-एक दिन ही खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब बिरलाग्राम की दुकानें भी सप्ताह में तीन दिन ही खुल सकेंगी।


यह थे मौजुद
बैठक में किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी, अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, दिलीप कांठेड, रमेश मोहता, जगदीश मेहता, झमक राठी, टीटी पोरवाल, देवेन्द्र सेन, किशोर सेठिया, कमलेश नागदा, जोगेन्दरसिंह नारंग सहित कई व्यापारीगण उपस्थित थे।


बाॅक्स
हमारी सरकार है मानना पडेगा निर्णय

बैठक में उपस्थित एक भाजपा नेता ने व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की चर्चा के दौरान यहाॅं तक कह दिया कि आप लोगों को सरकार का नियम मानना ही पडेगा। उन्होंने व्यापारियों को कहा कि हमारी सरकार है तथा जो निर्णय ले लिया गया है उसे ही मानें।


बाॅक्स
आखिर क्या चाहते हैं व्यापारी

बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारियों ने एक सूर में कहा कि प्रशासन चाहे तो समय में कटोती कर दे लेकिन सोमवार से शनिवार प्रातः 8 से 2 बजे तक संपूर्ण बाजार को खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि झोन एवं लेफ्ट-राईट प्रणाली दोनों में ही कई प्रकार की परेशानियों व्यापारियों एवं ग्राहकों दोनों को आऐगी। व्यापारियों का कहना था कि शहर में ग्रामीण व्यवसाय काफी है ऐसे में ग्रामीणजन तब तक बाजार नहीं आऐंगे जब तक कि पुरा बाजार नहीं खुलता है। ऐसे में दिन भर दुकान खोलने पर भी व्यापार नहीं होगा। व्यापारियों ने प्रशासन को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि वह हर हाल में प्रशासन को सहयोग प्रदान करते रहेंगे।


बाॅक्स
किसने क्या कहा

किराना व्यापारी संघ के संरक्षक मनोज राठी ने सोमवार से शनिवार तक प्रातः 8 से 2 बजे तक संपूर्ण बाजार खोलने की बात कही। इसी प्रकार दिलीप कांठेड ने कहा कि एक-एक दिन दुकान खोले जाने से भ्रम की स्थिति पैदा होगी जिससे ग्राहक भी परेशान होंगे। रमेश मोहता ने कहा कि हम अपनी बात रखना चाहते थे, प्रशासन ने जो भी तय किया है उसे मानने के लिए मजबूर है। महेन्द्र राठौड ने कहा कि दो दिन पूर्व झोन बनाऐ, अब नियमों को बदल दिया है, हमारे द्वारा भी सुझाव दिए गए है। जगदीश मेहता ने कहा कि कन्याशाला चैराहे से रेल्वे स्टेशन तक एक ही तरफ दुकानें है ऐसे में उन्हें सभी दिन खोला जाना चाहिए।


बाॅक्स
बैठक के पूर्व भाजपा नेताओं ने की अधिकारियों से मुलाकात

व्यापारियों की बैठक के पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय ने चर्चा की। मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नियमों का पालन कराने हेतु मंगलवार को प्रभारी मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया एवं पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने एक मिटिंग की थी। उसके अनुसार ही प्रदेश सरकार के नियमों को ही शहर में लेफ्ट-राईट नियमों का पालन किया जाऐगा। इसी संबंध में ही हमारे द्वारा भी चर्चा की गई है। बैठक में मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, संदीप व्यास, प्रकाश जैन उपस्थित रहे।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget