Nagda(mpnews24)-विगत कई समय से लगातार सेवा गतिविधियों को संचालित करते हुए महावीर इंटरनेशनल के सेवाभावी, जुझारू, युवा अध्यक्ष श्री राजेश गेलडा के नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा द्वारा मानव सेवा एवं मुक पशु-पक्षियो की सेवाकार्य किये जा रहे है।
गौरतलब है कि महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा द्वारा पिछले वर्ष कोरोना काल में दीन दुखियो को भोजन पैकेट व राशन किट का वितरण किया गया था तथा मुक पशुओं को हरा चारा व खल खिलाया गया व पक्षियो के लिये मक्का व अन्य अनाज उपलब्ध कराये गये थे। इसी प्रकार इस वर्ष भी केन्द्र द्वारा पिछले 40 दिनो से मुक पशुओं को चारा खिलाया जा रहा है एवं पक्षियो के लिये अनाज की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। इसी के साथ ही मानव सेवा करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदो को राशन किट उपलब्ध कराई गई।
महावीर इंटरनेशल केन्द्र के अध्यक्ष राजेश गेलडा ने बताया कि प्रभु महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो को चरितार्थ करते हुए केन्द्र द्वारा आगे इसी प्रकार सेवा गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा। साथ ही कोरोना काल में बिमारी से पिड़ीत व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए अपेक्स जयपुर के माध्यम से केन्द्र द्वारा ऑक्सीजन कन्सट्रेटर मशीन भी जरूरतमंदो को आने वाले दिनो में उपलब्ध कराई जावेगी।
गेलड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यो में ग्रुप के सदस्यो का सहयोग अनुकरणीय रहा है। ग्रुप द्वारा आगे भी इसी प्रकार के सेवा कार्य कर मानव सेवा एवं जीवदया प्रभु महावीर के सिद्धांतो को जीवित रखेंगे।
इस अवसर पर इंदौर उज्जैन संभाग के ज़ोन सचिव मनीष वोरा, जोन कोऑर्डिनेटर सुनील सक्लेचा, अभय जी चोपड़ा, ग्रुप उपाध्यक्ष हर्षित नागदा, कोषाअध्यक्ष चंद्र प्रकाश जी काठेड, जितेंद्र पोखरना जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप सचिव मनोज वागरेचा ने किया। आभार ग्रुप उपाध्यक्ष अभिषेक kolan द्वारा माना।
Post a Comment