नागदा जं.--स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने हर्षाेल्लास से मनाया रक्षाबंधन

MP NEWS24- दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने स्वयं द्वारा तैयार राखियों को बांधकर उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन पर्व मनाया।

स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की संस्था द्वारा बौद्धिक दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें नियमित रूप से व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कलात्मक वस्तुओं को तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संस्था के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन पर्व के के लिए दो माह पूर्व ही कलात्मक राखियों के निर्माण कार्य को शुरू कर लगभग 3000 राखियां तैयार की। बच्चों द्वारा तैयार राखियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, तीनों सेना प्रमुखों सहित प्रशासनिक अधिकारीयों आदि को भेज कर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है। संस्था द्वारा देश के विभिन्न शहरों एवं विदेशों में सोशल मिडिया, ई कॉमर्स एवं प्रदर्शनी के माध्यम से भी राखियों का विक्रय किया गया।
बच्चों द्वारा तैयार राखियों के विक्रय से प्राप्त लाभांश से बच्चों ने रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जिसमे स्नेह की छात्राओं को मेहँदी लगाई गयी तत्पश्चात उन्होंने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और आरती कर अपनी सुरक्षा का वचन मांगा। इस अवसर पर संस्थापक पंकज मारू, उप निदेशक महेशचन्द्र राठौड़, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, रंजीता तंवर, दीपिका भवसार, पप्पू पनोला, दिनेश दसलानिया, गुडिया शर्मा, गौरव नागर, लोकेश चौहान, अनिल कँवर, सरिता उपाध्याय, पूजा खेरवार, प्रमोद धर एवं बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget