नागदा जं.--नागदा नगर पालिका में खीला कमल, श्रीमती संतोष गेहलोत अध्यक्ष एवं सुभाष शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए अपने पार्षदों को एकजुट रखने में सफल रही कांग्रेस, भाजपा को उपाध्यक्ष पद पर एक वोट कम मिला

MP NEWS24-नगर सरकार में एक बार फिर कमल खीला है। नगर पालिका परिषद में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के पदों पर भी भाजपा कब्जा जमाने में सफल रही है। बुधवार को संपन्न अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा ने कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के परिवार की बहु श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत को उम्मीदवार बनाया था जिन्हें 23 वोट q    azp[;'\/मिलें वहीं कांग्रेस ने पार्षद उम्मीदवार के रूप प्रचण्ड वोटों से निर्वाचित श्रीमती कौशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया जिन्हें 13 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की और से सुभाष शर्मा उम्मीदवार थे जिन्हें 22 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस की श्रीमती श्यामकुंवर शेखावत को 14 मत प्राप्त हुए। नगर सरकार में दलीय स्थिति पर नजर डालें तो भाजपा के 22 तथा कांग्रेस 13 व 1 पार्षद निर्दलीय निर्वाचित हुए। ऐसे में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार को एक मत कम प्राप्त हुआ, जो चर्चा का का विषय बना रहा।

गेहलोत परिवार की बहु बनी नगर की प्रथम नागरिक
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के परिवार की बहु हैं। श्रीमती गेहलोत के पति ओपी गेहलोत डॉ. गेहलोत के निजी सहायक के रूप में भी वर्षो से कार्यरत हैं। राजनीतिक क्षेत्र में रहते हुए भी ओपी गेहलोत ने निष्पक्ष एवं स्वच्छ छवि शहर में बनाई है, जिसका लाभ उन्हें इन चुनावों में मिला। पार्षद पद के निर्वाचन के दौरान श्रीमती गेहलोत प्रचण्ड मतों से विजयश्री को वरण करने में सफल रही इसीलिए अध्यक्ष पद पर पार्टी ने उन्हीं पर विश्वास जताया। वैसे नागदा नगर पालिका परिषद पर भारतीय जनता पार्टी का विगत 20 वर्षो से भी अधिक समय से कब्जा रहा है। इसके मध्य कुछ वर्षो के लिए जरूर भाजपा नपा की सत्ता में नहीं, लेकिन लगातार दो कार्यकाल भाजपा का बोर्ड ही नपा में सत्तासीन रहा है।
पूर्व विधायक के समर्थक शर्मा बने उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा की और से बिरलाग्राम क्षेत्र से पार्षद तथा पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के समर्थक सुभाष शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए बिरलाग्राम क्षेत्र से ही निर्वाचित राजपुत समाज की महिला पार्षद श्रीमती श्यामकुंवर शेखावत को अपना उम्मीदवार बनाया। उपाध्यक्ष पद पर संपन्न निर्वाचन में जहॉं भाजपा उम्मीदवार श्री शर्मा को 22 मत मिले वहीं कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती शेखावत को 14 मत प्राप्त हुए। यहॉं चौकाने वाली बात यह रही कि अध्यक्ष के निर्वाचन के मुकाबले उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस को एक मत अधिक मिला। जबकि कांग्रेस के 13 ही पार्षद निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में यह चर्चा का विषय बना रहा।
बॉक्स
दो वरिष्ठ पार्षदों को नहीं मिला मौका
उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा पार्षदों को उम्मीद थी कि वरिष्ठता क्रम को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। भाजपा के 22 पार्षदों में से दो पार्षद ऐसे हैं जो दुसरी मर्तबा निर्वाचित होकर सदन में पहुॅंचे हैं, जिनमें शशीकांत मावर एवं श्रीमती बबीता रघुवंशी प्रमुख हैं। मावर एवं श्रीमती रघुवंशी को सदन के संचालन एवं कामकाज का पूर्व से अनुभव भी हैं, लेकिन पार्टी द्वारा इसे दरकिनार करते हुए पहली बार के पार्षद श्री शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया। सूत्र बताते हैं कि संगठन की बैठक के दौरान उपाध्यक्ष पद हेतु की गई रायशुमारी में शर्मा पर सभी पार्षद एकमत नहीं थे। सांसद प्रतिनिधि एवं तेजतर्रार युवा नेता एवं पार्षद प्रकाश जैन भी इस पद हेतु प्रबल दावेदार थे। बैठक के दौरान भी कुछ पार्षदों ने जैन के समर्थन में खुलकर अपनी बात भी रखी थी, ऐसा भी सूत्र बताते हैं, किन्तु पार्टी ने मण्डी एवं बिरलाग्राम क्षेत्र में संतुलन बनाने के नाम पर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया तथा जुलुस के रूप में सर्कीट हाउस से एमजी रोड स्थित पार्टी कार्यालय तक पहुॅंचे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पूर्व विधायकद्वय दिलीप शेखावत, लालसिंह राणावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, धर्मेश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सीएम अतुल, नन्दलाल जोशी, पंकज मारू आदि द्वारा स्वागत किया गया।
बॉक्स
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा पुलिस प्रशासन
नपा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान एसडीएम कार्यालय पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यहॉं मण्डी थाने के प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाने के प्रभारी श्री पाल एवं पुलिस बल तैनात था तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पार्षदों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को कार्यालय में आने की अनुमती नहीं थी। पुरी निर्वाचन प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय के प्रथम तल पर संपन्न करवाई गई तथा मिडिया को भी पुरी तरह से दुर रखते हुए नीचे के कार्यालय में ही बैठने की व्यवस्था की गई थी। सभी प्रकार की सूचनाऐं उद्घोषणा के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी ने प्रदान की।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget