नागदा जं.--रक्षाबंधन को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां से सजी दुकानें

MP NEWS24- रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को उल्लास के साथ मनाया जाऐगा। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शहर के बाजारों में बुधवार को काफी रौनक दिखाई दी। सजे-धजे बाजार में दुकानों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां सजी हुई हैं। इन दिनों में बाजार में सामान्य दिनों के मुताबिक ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। दुकानों पर उपहार के गिफ्ट पैक भी आ गए हैं। ज्वेलर्स की दुकानों में भी चांदी की राखियां बिक रही हैं। जिनके डिजाइन सभी को आकर्षित कर रहे हैं।

भाई-बहनों का यह त्योहार काफी प्रचलित है इसे सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं। बरसों से चला रहा रक्षाबंधन का त्योहार आज भी बेहद हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने के लिए खरीदारी कर रही हैं। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ती ही जा रही है। बाजारों में भी विभिन्न प्रकार की राखियों की भरमार है। बाजारों में रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चांदी जैसी महंगी राखियां भी उपलब्ध हैं।
मिठाई एवं वस्त्रों की दुकानों पर भी दिखाई दी भीड
रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिठाई, नमकीन एवं रेडीमेड कपडों के साथ ही साडियों की दुकानों पर काफी चहल-पहल दिखाई दी। मान्यता है कि रक्षाबंधन के पर्व पर बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेती है। भाई भी अपनी बहनों को मिठाई, कपडे एवं गहनों के उपहार प्रदान करते हैं। हालांकि तेज बारिश के चलते खरीददारी में नागरिकों को काफी परेशानी भी उठानी पडी, लेकिन रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार को मनाने हेतु तेज बारिश में भी खरीददारी के लिए बडी संख्या में नागरिक एवं महिलाऐं बाजारों में दिखाई दी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget