MP NEWS24- 75वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को शहर में उत्साह से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर पालिका कार्यालय में नव निर्वाचित नपाध्यक्ष संतोष गहलोत द्वारा ध्वजारोहण के साथ आयोजित हुआ। इसी प्रकार न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, सीएसपी ऑफिस, मण्डी एवं बिरलाग्राम पुलिस थाना, रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं उद्योग परिसर एवं विद्यालयों में संस्थान प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ग्रेसिम, केमिकल, लैंक्सेस एवं गुलब्रेण्डसन उद्योग में ध्वजारोहण हुआ
शहर में संचालित विभिन्न उद्योग ग्रेसिम स्टेपल फायबर डिविजन, ग्रेसिम केमिल डिविजन, लैंक्सेस इंडिया केटेलिस्ट लिमिटेड, गुलब्रेण्डसन उद्योग आदि उद्योगों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग परिसर एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर उद्योग के ईकाई प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारीगण एवं श्रमिकों को संबोधित भी किया।
लेंक्सेस इंडिया में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया
लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट परिसर में सोमवार को प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ उल्लासपूर्ण मनाया गया। उद्योग के अधिकारी संतोष कालन्दरी एजीएम टेक्नोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज आरोहण कर ध्वज को सलामी दी गयी। सुरक्षा अधिकारी, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने एक साथ राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सैनानी व वीर शहीदों को नमन कर शृद्धाञ्जली दी गयी। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
नपा कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती गेहलोत ने किया ध्वजारोहण
नगर पालिका कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वायन किया। इस अवसर पर म.प्र. कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानंिसह शेखाावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप शेखावत आदि उपस्थित थे। यहॉं पर शहर के चार शहीदों के परिजनों का शॉल औढाकर एवं पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया गया। संचालन ओपी गेहलोत ने किया एवं आभार मुनपा अधिकारी सीएस जाट ने माना।
आजाद चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वायन किया। इस अवसर पर मनोज राठी, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, श्रीमती कोशल्यादेवी रघुनाथसिंह बब्बू, विशाल गुर्जर, आसीफ हुसैन बन्टु, अय्यूब कामरेड, मोहम्मद रंगरेज, साबीर पटेल, राजेश मोहता, ओम सेठिया, संदीप गुर्जर, कालु गुर्जर आदि उपस्थित थे। दीनदयाल चौक पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहॉं पर बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। स्नेहकुटी पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, यहॉ। इस अवसर पर निर्मला शर्मा, सुनीता गुर्जर, माया शर्मा, प्रतिभा शर्मा, राजेश शर्मा, तन्मय शर्मा आदि उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज ने किया ध्वजारोहण
माहेश्वरी समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानिय माहेश्वरी धर्मशाला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर गोविन्दलाल मोहता, मनोज राठी, झमक राठी, अशोक बिसानी, घनश्याम राठी, रमेश मोहता, सतीश बजाज, जमना मालपानी एवं अन्य समाजजन के अलावा महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति मोहता, सुनीता राठी, प्रिती मालपानी, सीमा मालपानी, उपस्थित थे। इसी प्रकार सिविल हॉस्पिटल में बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। रेल्वे स्टेशन, न्यायालय परिसर, शेषशायी कॉलेज, मदर टेरेसा स्कूल, आदित्य विद्या मंदिर विद्यालय आदि स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
Post a Comment