MP NEWS24- खुदा की इबादत के पवित्र माह रमजान का अंतिम अशरा चल रहा है। लगातार एक माह से इबादत का दौर जारी है। इसी बीच छोटे-छोटे मासुम बच्चों द्वारा भी रोजा रखकर खुदा की इबादत की जा रही है। इन छोटे बच्चों की इबादत से प्रभावित होने से क्षेत्र के विधायक भी अपने आप को नहीं रोक पाऐ तथा रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत कर दोनों बच्चों को दुआओं से नवाजा।सोमवार को जब भीषण गर्मी का दौर था उसी दौरान शहर के युवा व्यवसायी मुबारिक खान एवं नगमा बी के दो पुत्रों मीजान खान एवं जीशान खान ने रोजा रखकर खुदा की इबादत की। बच्चों की इस इबादत पर परिजनों द्वारा बच्च्चों को और प्रेरणा देते हुए उनके लिए रोजा इफ्तार कार्यक्रम भी रखा। इफ्तार कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबुलाल गुर्जर, पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, राजू लाला, पत्रकार सलीम खान, बल्लु गुर्जर, रतन गर्जुर, यश तिवारी, दीपक गुज्रर, उन्हेल ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू कुरैशी, शरीउद्दीन कुरैशी, आसीफ अली, बन्टु जीनाईन सहित अन्य मेहमानों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों की होसलाअफजाई करते हुए दुआओं से नवाजा।
Post a Comment