नागदा जं.--ग्रेसिम द्वारा 20 गांवों के 1000 किसानों को कृषि उद्यानिकी की जानकारी देने से आय बढ़ाने की पहल से सतत कृषि विकास होगा - इकाई प्रमुख के सुरेश तकनीकी प्रयासों से अब कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं - सुश्री जिमी बोहती

MP NEWS24-आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रेसिम जनसेवा ट्रस्ट और संस्था बाएफ लाइवलीहूडस द्वारा किसानों को कृषि उद्यानिकी द्वारा आय बढ़ाने की पहल से सतत कृषि विकास होगा। हमारा मकसद भी यही है कि अत्याधुनिक कृषि सुविधाओं के द्वारा हम अपने किसान भाईयों को ओर अधिक सुदृढ बनाएं।

यह  बात बिरला ग्राम स्थित ग्रेसिम खेल परिसर में मंगलवार को प्रातः 11 बजे आयोजित एक समारोह में ग्रेसिम इकाई प्रमुख एवं वरिष्ठ अध्यक्ष के सुरेश ने कार्यक्रम में मौजूद 20 गांवों सरपंच, सचिव के साथ सैकड़ों कृषकों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत, खाचरौद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जिमी बाहेती ने कहा कि तकनीकी प्रयासों से कृषि को आज बहुत संपन्न और खुशहाल बना कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है और ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते है।
संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम की सफलता के बाद एवं  वर्तमान में क्षेत्र की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को पशुपालन के अलावा कृषि-उद्यानिकी में आय बढ़ाने हेतु समुउत्थानशील एवं सतत कृषि विकास कार्यक्रम के तहत 20 गांवों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत तकनीकी मार्गदर्शन में 1000 किसानों को तीन वर्ष की अवधि में विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। श्री व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कर शुभारम्भ किया तत्पश्चात विषय केंद्रित एक चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से किसानों के उत्थान में सहायक सिद्ध होगा। गांव के पंच, सरपंच निरंतर अपने गाँवों के लोगों को जागरूक कर इस तरह की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित करे। कार्यक्रम में संस्था बाएफ लाइव ली हूडस के अपर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक पवन पाटीदार, प्रदेश प्रमुख प्रदीप खोसे,कृषि विभाग उज्जैन के मनोज हेड़ाऊ, पशुपालन विभाग नागदा की प्रमुख डॉ. सुश्री जैकब, कार्यक्रम संयोजक जेएल पाटीदार, ग्रेसिम के सीएसआर हेड सतीश भुवीर ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौक़े पर संस्थान के सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक अजय माहेश्वरी, प्रबंधक अंकुर पारीक, डॉ सुरेन्द्र मीणा ,अनुराग पोद्दार, विजय मिश्रा, केमिकल डिवीजन के ग्रामीण विकास अधिकारी अजय नागर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रेसिम ग्रामीण विकास के अरविंदसिंह सिकरवार ने किया एवं आभार जीवन पोरवाल माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget