Nagda(mpnews24)। विश्वशांति व वैश्विक महामारी से मुक्ति के लिए सनातन धर्म में आस्था को लेकर शहर के युवाओं द्वारा डेलनपुर बालाजी दर्शन हेतु 23वीं पैदल महा पदयात्रा मंगलवार को निकाली गई। यात्रा दोपहर को बस स्टेण्ड स्थित नगर हनुमान मंदिर में भाजपा नेता डाॅ. तेजबहादुरसिंह चैहान द्वारा पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। यह पैदल यात्रा विगत 6 माह से प्रत्येक मंगलवार को सतत निकली जा रही है, जिसमे शहर के युवा व शृद्धालुजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है व दिनों-दिन यात्रा का स्वरूप बड़ा होता जा रहा है। भजन व डीजे पर शृद्धालु युवा व बालाजी के प्रेमी धर्म ध्वजा फहराते हुए, नागदा से डेलनपुर मंदिर पैदल झूमते गाते पहुचे। वहाँ बाबा की आरती व प्रसादी ग्रहण करने के बाद पुनः लौटते है। इसी क्रम में 23वीं महा पदयात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे नगर पालिका नगर हनुमान मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ होगी। ढोल, डीजे व बैंड बाजे के साथ यात्रा प्रारंभ होकर महिदपुर रोड सड़क मार्ग से रुपेटा, रोहल खुर्द होते हुए डेलनपुर बालाजी मन्दिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर अध्यक्ष सुबोध स्वामी व अन्य भक्तगणों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के संचालक रविन्द्र चैहान ने बताया यात्रा पहुंचने के उपरान्त बाबा के दर्शन भजन आरती के तत्पश्चात भोजन प्रसादी के बाद घर लाने की व्यवस्था रखी गई थी।
Post a Comment