Nagda(mpnews24)। नागदा-खाचरौद क्षैत्र के 1715 वंचित किसानों का चना फसल की बीमा राशी 1 करोड 54 लाख रूपये की राशी का भुगतान किसानों के खातों में कर दिया गया है।
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्षैत्र के कुल 10859 किसानों की खराब हुई चना फसल का 8 करोड 70 लाख 82 हजार 389 रूपये की बीमा राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें से पूर्व में 9144 किसानों का 7 करोड 16 लाख 82 हजार 389 रूपये का भुगतान हो चुका है तथा क्षैत्र के वंचित 1715 किसानों का 1 करोड 54 लाख रूपये की बीमा राशि 4 जनवरी को किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।
श्री गुर्जर ने बताया कि विधानसभा नागदा-खाचरौद के किसानों की वर्ष 2018 रबी फसल चने की बीमा राशि 9144 किसानों को बीमा क्लेम की राशि का भुगतान हो चुका था क्षेत्र के 1715 किसान चना फसल बीमा की राशि से वंचित थे क्षेत्र के इन वंचित किसानों को बीमा राशि का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कृषि मंत्री को पत्र के माध्य्म से अवगत कराया गया साथ ही विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 06 (क्रं. 16) दिनांक 21 सितम्बर 2020 तथा 28 दिसम्बर 2020 को होने वाली विधानसभा में भी प्रश्न लगाया गया था परंतु विधानसभा स्थगित होने के कारण जवाब पटल पर नहीं आ पाया।
परंतु चना फसल की बीमा राशि से वंचित 1715 किसानों की बीमा राशि दिनांक 04/01/2021 को 1 करोड़ 54 लाख का भुगतान जिला सहकारी बैंक खाचरौद, जिला सहकारी बैंक नागदा तथा जिला सहकारी बैंक घिनोदा के माध्यम से बीमा राशि का भुगतान होगा। श्री गुर्जर ने बताया कि चने की बीमा राशि 2018 की बीमा राशि बहुत पहले ही किसानों एकमुश्त ही भुगतान हो जानी थी लेकिन वर्तमान सरकार लेटलतीफी के कारण किसानों को बीमा राशि का भुगतान एक साथ नही होते हुवे 4 किस्तो में हुआ।
श्री गुर्जर ने कहा है कि 2019 के शेष बचे हुए किसानों की सोयाबीन की बीमा राशी तथा 2019-20 की अतिवर्ष से खराब हुई सोयाबीन फसल की शेष बची हुई मुआवजा राशि के लिए भी प्रयास किये जा रहे है वो भी शीघ्र स्वीकृत होकर किसानों के खातों में आयेगी।
विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्षैत्र के कुल 10859 किसानों की खराब हुई चना फसल का 8 करोड 70 लाख 82 हजार 389 रूपये की बीमा राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें से पूर्व में 9144 किसानों का 7 करोड 16 लाख 82 हजार 389 रूपये का भुगतान हो चुका है तथा क्षैत्र के वंचित 1715 किसानों का 1 करोड 54 लाख रूपये की बीमा राशि 4 जनवरी को किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।
श्री गुर्जर ने बताया कि विधानसभा नागदा-खाचरौद के किसानों की वर्ष 2018 रबी फसल चने की बीमा राशि 9144 किसानों को बीमा क्लेम की राशि का भुगतान हो चुका था क्षेत्र के 1715 किसान चना फसल बीमा की राशि से वंचित थे क्षेत्र के इन वंचित किसानों को बीमा राशि का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कृषि मंत्री को पत्र के माध्य्म से अवगत कराया गया साथ ही विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 06 (क्रं. 16) दिनांक 21 सितम्बर 2020 तथा 28 दिसम्बर 2020 को होने वाली विधानसभा में भी प्रश्न लगाया गया था परंतु विधानसभा स्थगित होने के कारण जवाब पटल पर नहीं आ पाया।
परंतु चना फसल की बीमा राशि से वंचित 1715 किसानों की बीमा राशि दिनांक 04/01/2021 को 1 करोड़ 54 लाख का भुगतान जिला सहकारी बैंक खाचरौद, जिला सहकारी बैंक नागदा तथा जिला सहकारी बैंक घिनोदा के माध्यम से बीमा राशि का भुगतान होगा। श्री गुर्जर ने बताया कि चने की बीमा राशि 2018 की बीमा राशि बहुत पहले ही किसानों एकमुश्त ही भुगतान हो जानी थी लेकिन वर्तमान सरकार लेटलतीफी के कारण किसानों को बीमा राशि का भुगतान एक साथ नही होते हुवे 4 किस्तो में हुआ।
श्री गुर्जर ने कहा है कि 2019 के शेष बचे हुए किसानों की सोयाबीन की बीमा राशी तथा 2019-20 की अतिवर्ष से खराब हुई सोयाबीन फसल की शेष बची हुई मुआवजा राशि के लिए भी प्रयास किये जा रहे है वो भी शीघ्र स्वीकृत होकर किसानों के खातों में आयेगी।
Post a Comment