MP NEWS24-संदेह यह छोटा सा था आयोजन, लेकिन गरिमा से था ओतप्रोत। अनूठा तो था साथ ही पहली बार कोई जलसा कलम की इस उर्वराभूमि नागदा में पत्रकारिता जगत में कोई संदेश भी छोड़ गया। यूं तो पत्रकार औरों के लिए रोजमर्रा की आपाधापी की जिंदगी में कभी सडक़ों पर तो कभी सभागृह में समाचार कवरेज करते दिखते, लेकिन इस अनूठे दिन पत्रकारिता जगत के वे लोग याने प्रेस क्लब नागदा के किरदार गोपाल गौशाला के एक सभागृह में एकत्रित थे। प्रसंग था शहर के जाने-माने कलमकार चितंक एवं पूर्व नपा अध्यक्ष श्री बालेश्वर की मंशा- अभिलाषा का। उन्होंने प्रेस क्लब नागदा की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिनंदन करने की भावना अभिव्यक्त की। संभवत इस शहर का यह पहला आयोजन था जो किसी गैर राजनैतिक मंच पर पत्रकारिता जगत की तमाम वे हस्तियां मौजूद थी जिन्होंने इस मिशन में 30 से 35 वर्ष का सफर किया। पत्रकारिता की युवा पीढ़ी की नई पौध भी इस समारोह की ना मात्र गवाह बनी बल्कि नई उर्जा के साथ घर लौटी। सादगी से परिपूर्ण मंच पर साहित्य, सियासत एवं चिंतक की त्रिवेणी के समागम बालेश्वर दयाल जायसवाल आसीन थे। मंच को लायंस क्लब के एसएम सिसौदिया ने भी सांझा किया। प्रेसक्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, सचिव राजेश सकलेचा एवं कोषाध्यक्ष मुकेश जैन मंचासीन थे।समारोह को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा पत्रकारों में देश की दिशा एवं देश को बदलने की शक्ति होती है। देश के साथ-साथ नगर के विकास में भी पत्रकारों का बड़ा योगदान होता है। उन्होंनें पत्रकारों की अहमियत का बखान करते हुए कहा कि प्रेस का दायरा बहुत बड़ा है। देश की तस्वीर और तकदीर बदलने की कुबत मीडिया के पास है। इस मौके पर उन्होंने शहर में बंद हुए भारत कामर्स उद्योग से बेरोजगार हुए मजदूरों पर पीड़ा जताई। इसके लिए जिम्मेदारों को आडे. हाथों भी लिया।
इधर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान ने मंच संचालन की जिम्मेदारी कभी काव्य की फुहारों से तो कभी शेरों-शायरी से संगत कर समारोह को नई उंचाईया दी। सलीम ने इस मौके पर पत्रकारिता जगत में श्री जायसवालजी की भूमिका को भी याद किया। वे बोले, शहर में किसी जमाने में प्रकाशित समाचार अग्रिदर्पण की उत्कृष्ए एवं आदर्श पत्रकारिता को आज भी याद किया जाता है। साथ ही वर्तमान परिवेश में बालाजी चैनल के माध्यम से जन सरोकार के समाचार से जनता की व्यथा एवं पीड़ा निराकरण की पहल मीडिया की जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम का आरंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। मेहमानों की सत्कार रस्म में प्रेस क्लब के मुखिया दीपक चौहान, सहभागी बने। स्वागत भाषण की रस्म में अध्यक्ष ने प्रेस क्लब को उचाईयों पर ले जाने की मंशा जताई। बशर्त सभी इस मिशन में नीवं के पत्थर बने। उद्बबोधन की बारी आई तो मप्र सरकार पत्रकारिता अवॉर्ड से पुरस्कृत राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार कैलाश सनोलिया ने प्रेस की अहमत को रेखाकिंत किया। वे बोले देश के हर शहर में प्रेस क्लब नामक संस्था शीर्ष संगठन हुआ करता है। समाज इस संगठन के आदर्श को अंगीकार करने की अपेक्षा करते हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकारों को अपने नैतिक जिम्मेदारी पर चलते जनसरोकार के समाचारों पर कार्य करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार भेरूलाल टांक ने समाजहित की खबरों पर कार्य करने की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पुरोहित ने अपनी दीर्घकालीन पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। प्रशांत मेहता ने इस प्रकार के आयोजन से पत्रकारों को एक नई उर्जा मिलने की बात कही।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को किया सम्मानित
समारोह में वह पल आया जब इस के मकसद को चरितार्थ किया गया। शहर के तमाम मीडियाकर्मी जो पत्रकारिता जगत के पुरोधा थे या युवा पीढी के कलमकार, सभी को सम्मान के लिए मंच के सम्मुख आंमत्रित किया तथा श्री जायसवाल के हाथों सम्मानित किया। उत्कृष्ट पत्रकारिता करने का आर्शीवाद भी दिया। सम्मान समरोह के इस क्रम में कैलाश सनोलिया, भेरूलाल टांक, ओमप्रकाश पुरोहित, प्रशांत मेहता, दीपक चौहान, राजेश सकलेचा, मुकेश जैन, निलेश रघुवंशी, राशिद खान, विभोर चौपड़ा, रविंद्र रघुवंशी, अतुल उपाध्याय उन्हेल, सलीम खान, सुरेश जायसवाल, राकेश शर्मा, अशोक दायमा, फिरोज अहमद शेख एवं राहुल शर्मा का अभिनंदन किया गया। यह नजारा बड़ा उत्कृष्ट था। यह सम्मान एक नई और बेहत्तर पत्रकारिता की जिम्मेदारी निभाने की और ईशारा भी कर रहा था।
बॉक्स
अभिनंदन पत्र भेंट
सम्मान से अभिभूत प्रेस क्लब ने दो काव्यकृतियों के लेखक एवं सियासत में शुचिता के आदर्श श्री बालेश्वर दयालजी का अभिनंदन करने करने का निर्णय लिया। इस दौरान एक अभिनंदन पत्र भेंट भी किया गया। अभिंनदन पत्र के रचयिता कवि सुंदरलाल जोशी के प्रत्येक लफ्ज ने जायसवालजी के प्रखर व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समारोह में साक्षात प्रकट किया। अभिनंदन पत्र वाचन की जिम्मेदारी युवा पत्रकार एवं बसंल न्यूज संवाददाता निलेश रघुवंशी ने निभाई। प्रेस क्लब के सभी साथियों ने श्रीफल एवं शॉल ओढाकर साहित्य साधक श्री जायसवाल का अभिनंदन किया।
Post a Comment