नागदा जं.--विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विद्यार्थियों से शैक्षणिक संवाद

MP NEWS24- शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शनिवार को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डे द्वारा कालेज के विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक सवंाद किया गया, जिसमें कुलपति श्री पाण्डे द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठयक्रम के साथ विक्रम विश्वविद्यालय में किए जा रहे शोध के विषय पर विद्यार्थियो से चर्चा करी साथ ही मशरूम से नये-नये उत्पादन बनाना एवं खादय वस्तुओं का अविश्कार करके निर्यात करने पर भी जोर दिया। उन्होने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर भी चर्चा की। विश्वविद्यालय में जो नये नये विषय रोजगारन्मुखी खोले गये है उनमें प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों से संवाद किया साथ ही कालेज के विद्यार्थियों के मन में प्रश्न व जिज्ञासा थी उनके प्रश्नो के समाधान भी बताए। इस सवांद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पाण्डे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन थे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सीएम मेहता प्राचार्य शा. महाविद्यालय नागदा, डॉ. शीला ओझा प्राचार्य शा. कन्या महाविद्यालय नागदा, शरद गुप्ता पत्रकार, पूर्व विधायक दिलिपसिंह शेखावत एवं विक्रम विष्वविद्यालय के काउंसलर के रूप में डॉ. अरविन्द शुक्ला, डॉ. भसीम सहीत कालेज संचालक धर्मेन्द्र गुप्ता, राजेश शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, प्रशांत मेहता, प्रत्रकार हरीश पॉचाल सहित विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रय का संचालन डॉ. सुरेन्द्र मीणा ने किया एवं आभार धर्मेन्द्र गुप्ता ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget