MP NEWS24-माहेश्वरी सोश्यल ग्रुप द्वारा रविवार को स्थानिय रांगोली गार्डन में तिरंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने देश की आन, बान, शान हमारे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से तिरंगे रंग में सजा सेल्फी पाईंट भी बनाया गया था। आयोजन में ग्रुप के झमक-सुषमा राठी, राजेश ज्योती मोहता, राजेन्द्र प्रिती मालपानी, घनश्याम सुनीता राठी, प्रियंका राठी, रिषिता कांठेड, मनोज नीता राठी, अजय सीमा राठी, सीमा मालपानी, राजू मोहता, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे तिरंगा यात्रा वाहन रैली निकाली जाऐगी।
Post a Comment