नागदा जं.--नमकीन बनाने वाला दिनेश अग्रवाल करता है नगर पालिका में एलम की सप्लाई ! शुद्धपेयजल के नाम पर बिमारियॉं वितरित करने वाली नगर पालिका का कारनामा, नया टेण्डर भी डाला

MP NEWS24-. निप्र। इस भीषण गर्मी के समय में पेयजल की आपूर्ति करने में अक्षम साबित हो रही नगर पालिका के शुद्ध पेयजल वितरण के दावों की भी पोल अब खुलने लगी है। कमीशनखोरी, भ्रष्ट्राचार के दलदल में डुब चुकी नपा के कर्णधारों का आलम यह है कि कमिशन खोरी के चक्कर में राजनीतिक रसुख के बल पर एक ऐसे ठेकेदार को पानी साफ करने वाली एलम का ठेका दिया गया है जिसको सेंव-नमकीन बनाने का अनुभव था। ऐसे में यह स्थिति शहर के नागरिकों को पेयजल के रूप में नगर पालिका ने बीमारियॉं वितरित कर दी तथा करोडों खर्च करने के बाद भी शहरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। नपा के सूत्रों की मानें तो पेयजल को साफ करने में अहम एलम की सप्लाई का ठेका नागदा की ही एक फर्म श्री विनायक मार्केटिंग को दिया गया था जिसने घटिया किस्म का एलम नपा में सप्लाई किया जिसका खामियाजा अब नगर की जनता को भूगतना पड रहा है।

पेयजल जैसे मामलों में भ्रष्ट्राचारी क्यों हुई नपा ?
नपा की मूलभूत सुविधाओं में शुमार पेयजल वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी नपा में किस प्रकार से भ्रष्ट्राचार फैला हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सेंव-नमकीन बनाने वाले शख्स को पेयजल साफ करने वाली महत्वपूर्ण एलम सप्लाई का ठेका दिया गया। नपा के कर्णधारों ने राजनीतिक दबाव में शहर की जनता को बिमारियों एवं मौत के मुॅंह में धकेलने का कार्य किया है। श्री विनायक मार्केटिंग के प्रोप्रायटर दिनेश अग्रवाल को बताया जाता है। जिसके कई बडे राजनेताओं से गहरे एवं घरेलु ताल्लुकात हैं तथा पूर्व जनप्रतिनिधि के आयोजनों में हमेशा अग्रणी देखा जाता है। तो क्या जनता को बिमारियों में धकेलने एवं मौत के मुॅंह में डालने के एवज में जो पैसा मिलता है वह राजनेताओं पर खर्च करता है अग्रवाल ?
फिल्टर प्लांट में निकली रेत की बडी मात्रा, जानकार कह रहे गुणवत्ताविहिन है एलम
  पेयजल सप्लाई में एक ओर बड़ा गोलमाल उजागर हुआ है। मिडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार सोमवार को फिल्टर प्लांट के टैंक की सफाई में निकली गाद में रेत ही रेत निकली है। प्लांट के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पानी को शुद्ध करने का सबसे महत्वपूर्ण संयंत्र फिल्टर मीडिया खराब होने से पानी को शुद्ध करने के लिए जलकार्य विभाग ने एलम की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुसार एलम की मात्रा बढ़ा दी गई। मगर तीन से चार दिनों के बाद टैंक में गाद जमा दिखाई देने लगी। इस पर सोमवार को टैंक का पानी खाली कर सफाई की गई तो टैंक में से निकली गाद में रेत की बड़ी मात्रा मिली है। इतनी बड़ी मात्रा में रेत टैंक में कहां से आई, इसका पता लगाने पर सामने आया कि नपा को जो एलम सप्लाई की गई है, उसमें रेत बड़ी मात्रा में मिली हुई है।
नवीन टेण्डर में भी सप्लाईयर है श्री विनायक
नपा ने फेरिक एलम को वित्तीय वर्ष 2022-23 में सप्लाई सप्लाय हेतु टेण्डर क्र. 2022 यूएडी 192834-1 आमंत्रित किए थे। आमंत्रित टेण्डरों के तहत मात्र दो फर्म ने टेण्डर नपा में डाले हैं उसमें भी श्री विनायक मार्केटिंग प्रमुख है जिसके प्रोप्रायटर अग्रवाल बताऐ जाते हैं। ऐसे में आगामी वर्ष हेतु राजनीतिक दबाव में फिर टेण्डर अग्रवाल को ही मिलेगा तथा शहर की जनता को दुषित पेयजल पिलाया जाऐगा। भ्रष्ट्राचार से कमाऐ हुए पैसे में लगता है राजनेताओं का भी हिस्सा फिक्स हो चुका है नहीं तो शहर में बिमारियॉं और मौत बांटने वाले इस ठेकेदार को राजनेताओं द्वारा इतना करीबी नहीं बनाया जाता।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget