MP NEWS24-नागदा लक्की शिक्षण समिति एवं जन अभियान परिषद् द्वारा हरियाली अमावस्या पर मुक्तिधाम, हनुमान मंदिर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिसर, चंबल सागर मार्ग व विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर जन अभियान के समन्वयक मुकेश कटारीया, नागदा लक्की शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुरेश माली, जुझारमल माली, राजू चौधरी, वासुदेव चौहान, रोशन शुक्ला, जितेन्द्र चौहान, पदम गोडाना, कल्लू चौधरी, सेवाराम चौधरी आदि संस्था के लोग उपस्थित थे।
Post a Comment