MP NEWS24- सेवा सहकारी संस्था रोहलखुर्द से बच्चो को बांटी जाने वाली करीब 6.55 क्विंटल मुंग से भरी एक गाडी जिसका नंबर एमपी 13 एल 2558 है, को ग्रामीणजनो द्वारा पकड़ा गया। गाडी के ड्रायवर से जब पूछताछ की गई तो ड्रायवर ने बताया कि गाडी बनबना वाले सचिव के कहने पर ले जा रहे है। इस प्रकार से बच्चो को बांटी जाने वाली मूंग की कालाबाजारी रोहलखुर्द संस्था के पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है जिसकी शिकायत रोहलखुर्द के ग्रामीणो द्वारा खाद्य निरीक्षक नागदा को की गई है। उक्त जानकारी दादु राणावत ने दी।
Post a Comment