MP NEWS24- जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस के उपलक्ष में झांझाखेड़ी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दिवेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अटलावदा द्वारा 214 पौधारोपण किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल भवन, शासकीय भूमि, पंचायत भवन एवं अन्य जगहो पर पौधारोपण किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री, मंडल के उपाध्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य मौजूद थे।जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया गया है। पौधारोपण में नागदा लक्की संस्था एवं ग्रेसिम ग्रामीण विकास विभाग का भी सहयोग रहा। इस मौके पर जनपद सदस्य भगवानसिंह डोडिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अटलावदा के पप्पू शर्मा, सचिव परमेश्वर, लालसिंह आंजना, निर्माण पंवार, दशरथसिंह पवार, श्रीपालसिंह डोडिया, ग्राम सरपंच प्रकाश गुर्जर और विद्यालय के शिक्षणगण मौजूद थे।
Post a Comment