नागदा जं.--भाटीसुड़ा में दो पक्षों में विवाद के चलते जमकर तलवार और लट्ठ चले

MP NEWS24-शराब पीकर गाली-गलौच करने की बात को लेकर गांव भाटीसुड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में जमकर लट्ठ-तलवार चले। विवाद में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई है। बिरलाग्राम पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी की है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात गांव के गणेश मंदिर पर कथा और भजन-कीर्तन का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही कमल पिता कैलाश बागरी व प्रहलाद पिता मोहन शराब पीकर मंदिर पहुंचा और महिलाओं एवं ग्रामीणों से गाली-गलौच करने लगा। दोनों युवकों को जब भैरूसिंह राजपूत ने रोकने की कोशिश की तो कैलाश और प्रहलाद ने अपने साथी अमरसिंग को मौके पर बुला लिया और भैरूसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख भैरूसिंह की तरफ से मेहरबानसिंह, लाखनसिंह, रिव पाटीदार ने बीच-बचाव किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार और लट्ठ से हमला कर दिया। हमले में गोवर्धनसिंह, मेहरबानसिंह, लाखनसिंह, रवि पाटीदार को चोंटे आई है। जबकि दूसरे पक्ष से कमल घायल हुआ है। सभी घायलों को उज्जैन रेफर किया है। बिरलाग्राम पुलिस ने गोवर्धनसिंह की शिकायत पर कमल, प्रहलाद एवं अमरसिंह के खिलाफ धारा 323,324,294,506 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रहलाद की रिपोर्ट पर भेरूसिंह, गोवर्धन व नरेंद्रसिंह पर केस दर्ज किया है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget