नागदा जं.--सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों ने की पूजा अर्चना

MP NEWS24- सावन माह के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में बडी संख्या में भक्तगण पहुॅंचे तथा भगवान भोले शंकर का पूजा अर्चन किया। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ की सवारी भी निकाली जाती है। बच्चों ने आकर्षक रूप में भगवान भोलेनाथ की सवारी ढोल-ढमाकों के साथ्ज्ञ शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाली।

दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता
चंबल तट स्थित अति प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहॉं बडी संख्या में पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने मुक्तेश्वर महादेव भगवान का जल, दुध, पंचामृत आदि से अभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जीत किया। मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन का क्रम सुबह से आरंभ होने के बाद रात्रि तक अनवरत चलता रहा। यहॉं नगर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रृद्धालु भोले की भक्ति के लिए पहुॅंचे थे। बद्रीविशाल मंदिर, रेल्वे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर, बस स्टेण्ड स्थित शंकर मंदिर आदि स्थानों पर भी महादेव के दर्शन के लिए श्रृद्धालु महिला पुरूषों की भीड नजर आई।
लक्कडदास मंदिर से बैण्ड बाजों के साथ निकली शंकर सवारी
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रानीलक्ष्मीबाई मार्ग स्थित लक्कडदास मंदिर से भगवान भोलेनाथ की सवारी शाम को निकाली गई। प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करने के उपरंात सवारी का समापन मंदिर पहुॅच कर हुआ। मार्ग पर श्रृद्धालु नागरिकों ने जगह-जगह सजा कर निकाली गई सवारी में विराजे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना भी की। महात्मा गांधी मार्ग पर समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा सवारी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पुरानी नगर पालिका के समीप स्थित मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया। यहॉं भी शाम को महादेव के दर्शन हेतु श्रृद्धालुओं की भीड देखी गई।
बॉकस
शिव हनुमान मंदिर पर स्वामी पढ रहे हैं शिव महापुराण कथा
चिकित्सालय मार्ग स्थित शिव हनुमान मंदिर में कांग्रेस नेता सुबोध स्वामी द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। सावन के पावन माह के दौरान श्री स्वामी के मुखारविन्द से हो रही कथा का श्रवण करने भी अनेक श्रृद्धालु मंदिर पहुॅंच रहे हैं। सोमवार को श्री स्वामी ने पुराण में उल्लेखित विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डाला। दोपहर 3 बजे अध्याय के समापन के पश्चात आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया। आरंभ में मंदिर के पुजारी ओमजी महाराज व श्रृद्धालुओं ने श्री स्वामी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत, सत्कार भी किया। कथा के आयोजन से पूर्व जय महादेव भक्त मण्डल के सदस्य केपी मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर श्री स्वामी सहित उपस्थित श्रृद्धालुओं ने उनका भी पुष्पमालाऐं पहना कर स्वागत किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget