MP NEWS24- लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास हेतु देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में दिव्यांगों के कौशल प्रशिक्षण कक्ष हेतु बैंक ऑफ़ इण्डिया की नागदा शाखा द्वारा 4 सीलिंग फेन भेंट किये गए।स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया की क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए स्नेह द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहते हुए संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं को प्रत्यक्ष रूप से जानने के लिए विभिन्न संस्था प्रमुखों द्वारा स्नेह का भ्रमण किया जाता है। इसी तारतम्य में सोमवार को बैंक ऑफ़ इण्डिया की स्थानीय शाखा के अधिकारियों द्वारा स्नेह का भ्रमण किया गया एवं स्नेह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्ष हेतु बैंक ऑफ़ इण्डिया शाखा प्रबंधक मिथलेश कुमार के निर्देशन में जितेन्द्र मीणा, महेंद्र राठौड़ एवं मनोज शेर द्वारा 4 सीलिंग फेन स्नेह संस्थापक पंकज मारू एवं उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ को भेंट किये गए। इस कार्य हेतु स्नेह के गोविन्द मोहता, विनयराज शर्मा, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान आदि ने बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment