MP NEWS24-लायंस क्लब द्वारा 73वां एवं सत्र 21-22 का प्रथम मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन गवर्नमेंट कॉलोनी खाटू श्याम मंदिर (शर्माजी की टाल) पर संपन्न हुआ शिविर मै 149 मरीजों का परिक्षण कर 37 मरीजों को मोतियाबिंद हेतु चयनित कर चोयातराम हॉस्पिटल नेत्रालय इंदौर भेजा गया।शिविर मै मुख्य अथिति के रूप में समाजसेवी हनुमान प्रसाद शर्मा एवं विशेष अथिति लायंस क्लब के वरिष्ठ लायन गोविन्द मोहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ लायन मेल्वीन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्य्क्षता लायन लता अग्रवाल ने की एवं अथिति स्वागत अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपस्थित लायन सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर संयोजक लायन मुकेश मोहता का सम्मान सम्मान पत्र द्वारा किया गया। शिविर मै पधारे प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान का अथिति द्वारा पुष्प माला से सम्मान किया गया। शिविर में सचिव लायन एनके मिश्रा कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा, झोन चेयरमैन कमलेश जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन सुनील नरूला, वीरेंद्र कटियार, अरविन्द नाहर, अजय खेतान, शिल्पी गुप्ता, राजेश इंद्र, समाज सेवी प्रहलाद, पंकज अग्रवाल एवं पार्षद साहिल शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन हरीश तिवारी द्वारा किया गया।
Post a Comment