MP NEWS24-श्री सांवरिया सेठ भक्त मण्डल के तत्वाधान में दस युवाओं का जत्था सांवरिया सेठ मंदिर सांवरियाजी के लिए सोमवार को रवाना हुआ। यात्रा 56-ब्लॉक स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई जो चंबल मार्ग, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर होते हुए घिनोदा की और रवाना हुई। भक्त मण्डल के सदस्य निशान को थामे हुए थे श्री सांवरिया सेठ की जय के जयघोष के साथ रवाना हुए। यात्रा में लक्की परमार, सागर भानोपिया, बंटी गुर्जर, दिनेश जीजा, दीपक रघुवंशी, गोपाल गुर्जर, चेतन मालवीय, वैभव राठौर, संदीप गुर्जर, भारत गुर्जर, नानू बना, महेश बना आदि सम्मिलित हैं।
Post a Comment