MP NEWS24-नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के विभिन्न तेजाजी महाराज मंदिर एवं नाग देवता के मंदिरों में बडी संख्या में भक्तों ने पहुॅंच कर पुजा अर्चना की। बैरछा स्थित श्री नागदेवता के मंदिर पर भी पंडाजी श्री मांगीलाल शर्मा ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। बैरछा स्थित मंदिर पर बडी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे थे तथा उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पंडाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार पाडल्यांकलां स्थित श्री नवकली नाग मंदिर, गुर्जर मोहल्ला स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर आदि पर श्रृद्धालुओं ने पहुॅंच कर श्रीफल आदि चढाऐ।
Post a Comment