MP NEWS24- प्रकाश नगर दुर्गा माता मंदिर प्रांगण पर विराजित शिव परिवार में प्रमुख नंदी भगवान जो भोलेनाथ को सबसे प्रिय नंदी जिनको भगवान शिव ने सबसे पहले मन महेश की कथा श्रवण कराई थी। नंदीजी की प्रतिमा पैर की उंगली खंडित होने से आज पुनः समारोह पूर्वक प्रतिष्ठित की गई पंडित शिव नारायण तिवारी एवं विनोद तिवारी सिमरोल द्वारा मंत्रोच्चार यज्ञोपवीत पूजा पाठ हवन करा कर सावन के पवित्र मास नाग पंचमी के शुभ अवसर पर समारोह पूर्वक स्थापित की गई। आयेाजन में मुख्य यजमान उदयसिंह सोलंकी मकला एवं रामचंद्र प्रजापत ने प्राण प्रतिष्ठा की प्रतिष्ठा के पूर्व क्षेत्र में नंदीजी का चल समारोह निकाला गया। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम दो दिवसीय कर मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरती एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रामलाल निंबोला, नर्मदा शंकर जोशी, भारत लाडो-टी, अशोक पोरवाल, शिवराजसिंह शाक्य, गोपाल सोलंकी, मुकेश भारद्वाज, मोहनलाल चौहान, उमाशंकर चौधरी, गोपाल प्रजापत, शांतिदेवी प्रजापत, किरण पारीक, कल्पना पाटनी, बल्लू टांक, रिंकू प्रजापत सूरत, मन्नू मीणा, कमलादेवी राजावत, श्रीमती देवड़ा, रमा वर्मा, विष्णु राठौर, सोनू प्रजापत आदि ने भाग लिया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आभार व्यक्त सामाजिक कार्यकर्ता सीएल वर्मा ने माना।
Post a Comment