MP NEWS24-स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासक आशुतोष गोस्वामी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट ने सोमवार दोपहर को नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता को लेकर बैठक ली। बैठक में प्रशासक द्वारा बताया गया कि फरवरी माह स्वच्छता संकल्प के रूप में मनाया जाएगा साथ ही आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में निकाय को ओडीएफ प्लस प्लस, जीएफसी स्टार रेटिंग एवं प्रेरक दौड़ में उत्तम स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान प्रशासक श्री गोस्वामी द्वारा निकाय की टेक्निकल टीम एव स्वच्छता टीम को सर्वेक्षण की तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण किये जाने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने नागदा को नंबर वन बनाने में हम सभी की जिम्मेदारी है, नागदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नपा का सहयोग करें।
बैठक में नपा एक्जिक्यूटिव इंजीनियर जीएल गुप्ता, इंजीनियर शाहिद मिर्जा, नीलेश पंचोली, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, लेखापाल मनोजसिंह पंवार, नीलेश रघुवंशी, राकेश पंवार, पवन भाटी, दीपक जाटव, संदीप चौहान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment