MP NEWS24-नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2017 से स्वीकृत रूके हुए कार्याे के लिये पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, पीडब्ल्यूडी. एसडीओ गौतम अहिरवार के साथ चर्चा कर कार्यो को पूर्ण करने हेतु कहा।अधिकारियों ने बड़ा चिरोला से लुहारी, सुरेल, संदला, मगदनी, भाटीसुड़ा, नागदा रोड़ को अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कर बारिश से पूर्व कार्य को पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के मड़ावदा फन्टा से चिरोला, थड़ोदा से बोरदिया फन्टा, बोरदिया से रिंगनिया, मीण से बंजारी, किलोड़िया से निनावटखेड़ा तक की सड़क डामरीकरण का कार्य अप्रेल तक पूर्ण करने का आश्वस्त किया।
पूर्व विधायक द्वारा नागदा ग्रामीण मण्डल की बैठक में सभी पालक संयोजक शक्ती केन्द्र आईटी सेल विस्तारक व बुथ विस्तारक को अपने बुथ पर जो भाजपा का आनलाईन अपडेट चल रहा है उसको पुरी जिम्मेदारी से आगामी 3 दिवस में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में खादी ग्राम अध्यक्ष जितेन्द्र लीटोरिया का स्वागत नागदा-खाचरौद ग्रामीण मण्डल द्वारा किया गया।
बैठक में नागदा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश जाट, खाचरौद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अजयसिंह पंवार, जिला मंत्री जीवनसिंह आंजना, महामंत्री मोहनसिंह राठौर, संदला, लुहारी, संडावदा, गेडावदा, मदगनी, अमलावदिया के पालक, संयोजक, सहसंयोजक एवं मण्डल पदाधिकारी व आईटी बुथ विस्तारक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment