MP NEWS24-अमलावदिया रोड निवासी निराश्रित एवं लकवाग्रस्त युवक अनुप शर्मा को मोहनश्री फाउण्डेशन ने शेष जीवन हेतु अपने यहां आसरा दिया है।उक्त जानकारी देते हुए मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि अनुप शर्मा जो कि 5 वर्ष पूर्व लकवाग्रस्त होकर एवं परिवार में कोई भी नहीं होने से लकवाग्रस्त स्थिति में अपने मकान में अकेले शेष जीवन काफी दुखमय तरीके से व्यतीत कर रहा था। लकवाग्रस्त होने की वजह से कोई काम भी नहीं कर पाता है। आय का कोई साधन नहीं होने के कारण प्रतिदिन 4 किलोमीटर पैदल चलकर रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन के लिये आता था। लगभग 1 वर्ष पूर्व निराश्रित प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग के लिये अनुप मेरे पास आया था। जब मैंने अनुप से बात की तथा उसकी स्थिति को जाना तो मैंने उन्हें अपने साथ चलने को कहा और पिछले 8 माह से मोहनश्री फाउण्डेशन के संरक्षण में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने की सारी व्यवस्था मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा की जा रही है।
श्री राठी ने आगे बताया कि मैं अनुप की सभी तकलीफे खत्म नहीं कर पाया लेकिन उनकी जिंदगी को आसान बनाने का एक प्रयास किया है। गौरतलब है की मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा के कार्य अपने पिता स्वर्गीय मोहनलाल जी राठी की स्मृति में किए जाते है और राठी परिवार इसके लिए किसी भी तरह की बाहरी या शासकीय सहयता नही लेता है।
Post a Comment