नागदा जं.--विचार गोष्ठी का आयोजन कर नाथूराम गोडसे को हिन्दू आतंकवादी कहे जाने का विरोध किया

MP NEWS24- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लक्कड़ दास मंदिर में रविवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गांधीजी की जीवन शैली व नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहे जाना विषय पर प्रकाश डाला गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्मचारी श्री रामस्वरूप महाराज बनबना ने अपना वक्तव्य दिया और विषय पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक गिरधारीसिंह शेखावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य था कि वर्तमान में कांग्रेसी विचारधारा द्वारा नाथूराम गोडसे के इस कृत्य को हिंदू आतंकवाद के रूप में दुष प्रचारित किया जा रहा है। जिस भ्रांति को दूर करने हेतु श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में विचार गोष्ठी का आयोजन लक्कड़ दास मंदिर में किया गया। आयोजन में बताया गया कि नाथूराम गोडसे भी एक देशभक्त था, साथ वह जिस जाती व पेशे से था इस तरह के हिन्दू आतंकवाद शब्द से समुचित हिन्दू जाति को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। गोष्ठी में शहर के वरिष्ठ बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुमान प्रसाद शर्मा, गुलजारीलाल त्रिवेदी, गोपाल यादव, अशोक मावर, नरेंद्र कोठारी, राजेश गगरानी, पंकज नामदेव, भरत पाटीदार, प्रेम भाटिया, नंदकिशोर शर्मा, महेश व्यास, गिरवरसिंह गौतम, अर्जुन बागड़ी, छोटे मल्लाह, अनिल जोशी, गिरधारी सोनी, हेमंत त्रिपाठी, जितेंद्र, निलेश मेहता, राहुल तिवारी, संजय कोठारी, मोहनलाल पांचाल, श्रीराम शर्मा  आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget