नागदा जं.--अशासकीय शाला संगठन ने एसडीएम को दिया मांगों का ज्ञापन

MP NEWS24-अशासकीय शाला संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सोमवार को पॉंच सुत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को सौंपा।

प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यालयों को कोरोना गाईडलाईन के अनुसार अति शीघ्र खोले जाऐ, आरटीई की राशि वर्ष 2011-12 से लेकर वर्तमान वर्ष का भूगतान संस्थाओं को अतिशीध्र करवाय जावे, कक्षा पहली से आठवीं तक का नवीनीकरण विगत वर्षो की तरह एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन करने हेतु आदेश जारी किए जाऐ, हाई स्कुल एवं हायर सेकेण्डरी स्कुल स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण संभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा अमान्य किया गया है समस्त स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण करने हेतु आदेश जारी किया जावे, जिन हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों द्वारा मान्यता नवीनीकरण हेतु किन्हीं कारणों से बस आवेदन नहीं कर सके हैं उन संस्थाओं को आवेदन करने हेतु एक अवसर प्रदान किया जाए।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मांग करती है कि उपरोक्त समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करवाऐं जिससे की कोरोना काल में प्रभावित प्राईवेट विद्यालय संचालकों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपते समय श्री चौहान के अलावा सचिव सुधीरसिंह चौहान, मनीष पोरवाल, राकेश ओरा, संतोष शर्मा, विष्णु कुमावत, रमेश सेठिया, गजेन्द्रसिंह गौर, रामसजीवन नोरासी, आशीष जायसवाल, लक्ष्मीनारायण चौहान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget