MP NEWS24-महावीर इंटरनेशनल सर्विस आर्गेनाईजेशन (एमआईएसओ) द्वारा रविवार को वर्धमान स्थानकवासी के अध्यक्ष हेतु प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला को मनोनित करने पर उनका शॉल, श्रीफल, पगडी बांध कर व मोतीयों की माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर एमआईएसओ ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला, अध्यक्ष सुशील मोदी, संतोष नाहटा, विमल कटलेचा, जितेन्द्र ओझा, निर्मल दलाल, मनोज गांग, अशोक कोलन, पंकज पोरवाल, सुरेश ओरा, सुरेश नाहटा, नरेन्द्र जैन, दीपक दलाल, राजेन्द्र लुणावत, प्रमोद कोठारी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment