MP NEWS24-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि श्रमण संघीय प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री प्रकाशमुनिजी निर्भय एवं महासतिजी के पावन सानिध्य में वर्षीतप की तपस्या करने वाले आराधको का आखातीज का पारणा महोत्सव आज से प्रारम्भ हुआ। 2 मई को रात्रि 8 बजे सुरज सेठ मांगलिक परिसर में चौबीसी का धार्मिक आयोजन किया गया। 3 मई प्रातः 9 बजे महावीर भवन जवाहर मार्ग पर धार्मिक प्रवचन एवं प्रवचन के पश्चात् जीवदया एवं मानव सेवालय हाल में पारणा का कार्य प्रारम्भ होगा। तपस्या के अन्तर्गत 8 उपवास रमेशजी तांतेड़ के धार्मिक प्रभावना का लाभ मंजुदेवी पुखराजजी अभिषेक कोलन ने लिया। संचालन अरविन्द नाहर ने किया गया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।लाभार्थी परिवारों के पुण्योदय में निरंतर वृद्धि
भगवान महावीर की कृपा से लाभार्थी परिवारो की संख्या में निरंतर प्रगति हो रही है जिसमें श्री वैभवकुमार भव्यकुमार कांठेड, नानालाल अरविंद अक्षय नाहर, वर्धमान राजकुमार नवादावाला, नरेन्द्र सतीश उज्जवल जेन सांवेरवाला, दिलीप प्रदीप कांठेड, नरेशकुकार नितिन ओरा, शान्तीलाल आशीष अर्पित सिसोदिया, प्रेमलता मानुबाई तरवेचा, अभय डॉ. अमित अर्पित नवलक्खा, सुभाष कल्पेश अंकुश छोरीया, मनीष कमलनयन चपलोत सहित 3 लाभार्थी परिवारों ने गुप्त लाभार्थी परिवारो में अपना सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त जानकारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने दी।
प्रवचन धर्मसभा में
पूजय प्रकाशमुनि ने कहा कि वर्तमान में युवावर्ग संस्कारो से दुर भागता जा रहा है। सुबह से शाम तक मोबाईल संस्कृति में लिखना, पढ़ना, सम्बन्ध, व्यवहार को भुलता जा रहा है। यहि हमको पतन के मार्ग की ओर बहाकर ले जा रही है। पूज्य श्री दर्शन मुनिजी ने कहा कि माता-पिता एवं गुरू का उपकार कभी नहीं भुलना चाहिये।
Post a Comment